भिवाड़ी के अलवर बाईपास पर स्थित एक सुपर स्टोर में अज्ञात चोर करीब ढाई लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर गया, सामने आई सीसीटीवी फुटेज में चोर बड़े ही इत्मीनान से चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है.
Trending Photos
Tijara: भिवाड़ी के सबसे व्यस्ततम रोड अलवर बाईपास पर संचालित न्यू गर्ग सुपर स्टोर में सोमवार की रात करीब 1:00 बजे अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें चोर दुकान के अंदर गल्ले में रखे ढाई लाख रुपए लेकर फरार हो गया. यह चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
यह भी पढ़ें- तिजारा विधायक संदीप यादव के खिलाफ वकीलों का धरना-प्रदर्शन, पुतले पर बरसाए जूते
भिवाड़ी के अलवर बाईपास पर स्थित एक सुपर स्टोर में अज्ञात चोर करीब ढाई लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर गया, सामने आई सीसीटीवी फुटेज में चोर बड़े ही इत्मीनान से चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है. रात करीब 1:00 बजे चोर ने दुकान के मुख्य शटर के ताले को पेचकस की सहायता से तोडा, उसके बाद वह दुकान के अंदर गया और बड़ी ही इत्मीनान से 10 से 15 मिनट में गल्ले के अंदर रखे करीब ढाई लाख रुपए एक पॉलिथीन में रखें और वहां से फरार हो गया. यह पूरी वारदात दुकान के बाहर व अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
अलवर बाईपास पर स्थित न्यू गर्ग सुपर स्टोर के मालिक प्रियांशु ने बताया कि सोमवार रात को वह दुकान को अच्छे से बंद कर चले गए थे. रात करीब 1:00 बजे एक अज्ञात चोर आता है और दुकान के बाहर रखे तखत को सटर के सामने खड़ा कर देता है, ताकि दुकान का ताला तोड़ते समय किसी को वह दिखाई ना दे. उसके बाद उसने 2 मिनट में ही सटर में बाहर लगे ताले को पेचकस की सहायता से तोड़ दिया और दुकान के अंदर जाकर 15 मिनट में ही गल्ले में रखें करीब ढाई लाख रुपए चोरी कर लिए.
चोर ने बड़ी ही सफाई से चोरी को अंजाम दिया, मुंह पर मास्क लगाया हुआ था और हाथों में ग्लव्स पहने हुए थे. बड़े शातीराना अंदाज में दुकान के बाहर लगे शटर का ताला पेचकस से तोड़ दिया और अंदर दराज का ताला भी पेचकस से तोड़कर पैसे निकाल लिए.
दुकान मालिक ने बताया कि चोरी करने के बाद दुकान का शटर पूरी रात खुला ही रहा करीब 3:30 बजे मुख्य रोड से क्यूआरटी की गाड़ी भी निकली थी, लेकिन क्यूआरटी पुलिस ने भी कोई ध्यान नहीं दिया और यहां से चले गए. दुकान मालिक के द्वारा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है पुलिस ने भी मौके पर आकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर
कोई अपना ही तो नहीं दे रहा आपको धोखा, इन 10 संकेतों से जानें कौन है वो..
Men's Period: पुरुष भी गुजरते हैं हर महीने पीरियड्स के दर्द से, जानकार हो जाएंगे हैरान, आखिर कैसे ?