तिजाराः रावण दहन के बाद भरत से मिले राम, हुआ राजतिलक, निकाली शोभायात्रा
Advertisement

तिजाराः रावण दहन के बाद भरत से मिले राम, हुआ राजतिलक, निकाली शोभायात्रा

अलवर के तिजारा में आदर्श अभिनय समाज के रामलीला के मंचन में गुरूवार को भरत मिलाप का दृश्य दिखाया गया. जिसमें हर्ष उल्लास के साथ बाजार से भरत की शोभा यात्रा  निकाली गई.

तिजाराः रावण दहन के बाद भरत से मिले राम, हुआ  राजतिलक, निकाली शोभायात्रा

Tijara News: अलवर के तिजारा कस्बे में आदर्श अभिनय समाज के जरिए  आयोजित रामलीला  में भरत मिलाप तथा  भगवान राम के राजतिलक का मनमोहक मंचन किया गया. कस्बे में बैंड बाजे के साथ राम दरबार की शोभा यात्रा निकाली गई. जो  मुख्य मार्ग से होते हुए श्री राम कॉलोनी तक गई. 

ये भी पढ़ें : गहलोत गुट में हों या फिर सचिन पायलट गुट में बड़ी आत्मनिर्भर पार्टी है- कुमार विश्वास

इस अवसर पर संस्थापक इंद्र दहिया ने बताया कि शोभा यात्रा कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए श्री राम कॉलोनी में पहुंची. शोभा यात्रा का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया. कस्बे के शिव मंदिर पर भरत मिलाप का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान राम की आरती कर प्रसाद वितरण किया.

 इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, संस्थापक इंद्र दहिया, कैलाश सिंधी, कपिल जैन, ठसतपाल सैनी, हरिनारायण शर्मा ,विनोद सैनी ,राधे सैनी ,पूर्ण सेन, हिमांशु एडवोकेट, ठाकुर पालीवाल निर्देशक, हरिओम सैनी , सुधीर लखेरा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता और कस्बेवासी मौजूद रहें.

ये भी पढ़ें : Rajasthan political crisis : धारीवाल, जोशी और राठौड़ के लिए जवाब की मियाद आज खत्म, सोनिया गांधी के पाले में गेंद, कुछ बड़ा होने वाला है...

Trending news