Alwar: सड़क पर पैदल जा रहे हैं शिक्षक से बदमाशों के मोबाइल लूट की घटना को दिया अंजाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1981047

Alwar: सड़क पर पैदल जा रहे हैं शिक्षक से बदमाशों के मोबाइल लूट की घटना को दिया अंजाम

Alwar news: अलवर में मोबाइल छीनने की वारदात थमने का नाम नही ले रही है .और मोबाइल चोर सड़क पर पैदल मोबाइल से बातचीत करने वाले लोगो को अपना निशाना बनाने में लगे हुए है. लेकिन मोबाइल चोरों के अंदर जरा सा भी पुलिस का खौफ नही है. 

Alwar: सड़क पर पैदल जा रहे हैं शिक्षक से बदमाशों के मोबाइल लूट की घटना को दिया अंजाम

Alwar news: अलवर में मोबाइल छीनने की वारदात थमने का नाम नही ले रही है .और मोबाइल चोर सड़क पर पैदल मोबाइल से बातचीत करने वाले लोगो को अपना निशाना बनाने में लगे हुए है. लेकिन मोबाइल चोरों के अंदर जरा सा भी पुलिस का खौफ नही है. 

लेकिन मोबाइल चोरों के अंदर जरा सा भी पुलिस का खौफ नही है. ऐसा ही मामला अरावली विहार थाना क्षेत्र काली मोरी से मुगस्का के बीच हुआ.

शिक्षक के साथ वारदात 
 जहां एक सरकारी शिक्षक श्याम लाल निवासी राधे नगर पैदल घूम रहा था. तभी उनके पास घूमते समय किसी का मोबाइल आ गया और वह बात करने लग गया. इतने में मोबाइल छीनने वाले बदमाश बाइक पर आए और उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए. इसके बाद उन्होंने भाग कर बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया .

 पुलिस मामले की जांच में जुटी
लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे. उसके बाद वह अरावली विहार थाने पर पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस को रिपोर्ट देने के बाद पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि मोबाइल पर बात करते समय बिल्कुल भी पता नहीं था की पीछे से बाइक पर बदमाश आयेंगे और मोबाइल को हाथ से छीन कर भाग जाएंगे .

 जल्द से जल्द चोरों पर शिकंजा 
पुलिस का कहना है की वह इन वारदातों के लिए कड़े कदम उठा रही है. पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए पेट्रोलिंग बड़ा रही है. लोगों से भी सतर्कता बरतने की निवेदन किया. पुलिस जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने का आशवासन दिया.

स्तनियों का कहना है की चोरों  ने लोगों के अंदर खौफ पैदा कर दिया. लोग रास्ते में फोन यूज करने से भी अब डर रहें हैं.लोग का कहना है की  रास्ते पे अब बात करने से भी डर लग रहा है. 

इसे भी पढ़ें: अलायंस एयर के राजस्थान में बुरे हाल,केन्द्र सरकार के पास मात्र एक विमान कंपनी

Trending news