देश के वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती आज जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई.
Trending Photos
Alwar: देश के वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती आज जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस दौरान शहर के शिवाजी पार्क स्थित सामुदायिक भवन में सर्व समाज की ओर से महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
इस दौरान स्थानीय पार्षद धारा सिंह दुर्गा प्रसाद सहित राजपूत समाज से जुड़े पदाधिकारी विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में सभी समाज के लोग उपस्थित रहे. इस दौरान विजय सिंह सहित अनेक लोगों ने बताया कि महाराणा प्रताप की जयंती पर उनके त्याग और बलिदान सहित उनकी वीरता को जब भी याद किया जाता है तो रोम रोम प्रफुल्लित हो जाता है.
साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में सामाजिक एकता का संदेश देने के लिए सर्व समाज एकत्रित होकर यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिससे सामाजिक समरसता बनी रहे. इस मौके पर काफी संख्या में एकत्रित हुए सर्व समाज के लोगों ने हाथों में केसरिया ध्वज पताका लिए हुए महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष उन्हें याद करते हुए नारे लगाए. इस दौरान विजय सिंह चौहान रिटायर्ड बीएसएफ एसिस्टेण्ड कमांडेंट और पूर्व पार्षद अशोक पाठक ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला है.
Report: Jugal Gandhi
यह भी पढ़ें - 5 साल की बच्ची से गंदी हरकत कर रहा था ये बाबा, गांव वालों ने किया बुरा हाल