लादेन पर अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी में 2 महिलाएं घायल, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1515647

लादेन पर अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी में 2 महिलाएं घायल, वीडियो वायरल

Alwar News: बहरोड के अस्पताल में कुख्यात बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन पर मेडिकल चेकअप ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. जिसमें दो महिलाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गईं. बताया जा रहा है कि हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

लादेन पर अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी में 2 महिलाएं घायल, वीडियो वायरल

Alwar, Behrod: बहरोड के अस्पताल में गैंगवार की वारदात सामने आई है. यहां हिस्ट्रीशीटर कुख्यात बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन को बहरोड पुलिस जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी. जिसको आज मेडिकल चेकअप के लिए बहरोड अस्पताल लाया गया. जहां पर दूसरी गैंग के एक बदमाश ने लादेन पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमे लादेन तो बच गया, लेकिन वहां मौजूद दो महिलाओं के पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गईं.

फायरिंग की घटना से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. लादेन को मेडिकल कराने आए थाना अधिकारी वीरेंद्र यादव और अन्य पुलिस कर्मियों ने तुरंत हमलावर को दबोच लिया और लादेन को भी सुरक्षित वापिस जीप में लेकर निकल गए. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी आनंद राव भी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली.

दरअसल बहरोड में लादेन और जसराम ग्रुप की दो गैंग संचालित है यहां जसराम की गोली मारकर हत्या हो चुकी हैं. वहीं पपला गुर्जर भी जसराम का समर्थक रहा है. लादेन गैंग पर ही जसराम गुर्जर की हत्या का आरोप है. जिसके चलते अक्सर यह दोनों गैंग्स में आपसी वार चलती रहती है. 
फायरिंद के बाद से इलाके के लोगों में दहशत है. बताया जा जा रहा है कि इर फायरिंग में लादेन तो बच गया, लेकिन पैर में गोली लगने की वजह से दो महिलाएं घायल हो गईं. जिनका इलाज चल रहा है. 

लादेन के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, लूट,रंगदारी और अवैध वसूली सहित कई मामले दर्ज हैं ,पिछले दिनों लादेन को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसे बहरोड पुलिस जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी. जिसका आज बहरोड अस्पताल में मेडिकल करानान था. वहां पर लादेन पर हमला किया गया. सम्भवतः यह हमला भी जसराम गुर्जर की गैंग द्वारा किया जाना माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

Trending news