Alwar News: अलवर के लॉर्ड्स अपार्टमेंट में बड़ी लूट का प्रयास, पीड़ित परिवार ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2560329

Alwar News: अलवर के लॉर्ड्स अपार्टमेंट में बड़ी लूट का प्रयास, पीड़ित परिवार ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

Alwar News: लॉर्ड्स अपार्टमेंट में दो अज्ञात लोगों ने लूट करने का प्रयास किया, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था पर आरोप लगाए हैं. जब गेट पर दोनों युवकों की एंट्री की जांच की गई, तो सीसीटीवी में वे नहीं दिखे. महिला के पति का आरोप है कि वे दोनों युवक यहां किसी व्यक्ति से मिले हुए हैं.

Alwar News: अलवर के लॉर्ड्स अपार्टमेंट में बड़ी लूट का प्रयास, पीड़ित परिवार ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
Alwar News: अलवर शहर के लॉर्ड्स अपार्टमेंट में एक बड़ा लूट का प्रयास हुआ है. दो अज्ञात लोगों ने लूट करने की कोशिश की, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था पर आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि कल दोपहर में दो युवक ब्लू डार्ट कोरियर के नाम पर आए थे और उन्होंने उनके पति मधु सुधन के नाम पर एक पार्सल होने की बात कही थी. हालांकि, महिला ने बताया कि उन्होंने मना कर दिया कि उनका कोई भी कोरियर नहीं है, लेकिन तीन दिन पहले उनका एक पार्सल कैंसिल हो गया था.
 
मुझे लगा कि शायद मेरा कोरियर आया है, इसलिए मैंने दरवाजा खोल दिया. लेकिन तभी वह युवक मेरे पीछे पीछे आ गये, जिनके पास बन्दूक नुमा कोई भारी चीज थी. मैंने उनकी मंशा को भांप लिया और तुरंत उन्हें बाहर निकाल दिया. मैंने अपने घर का गेट बंद कर लिया और जब मैंने अपना कोरियर लेना चाहा, तो वह आनाकानी करने लग गए. उन्होंने किसी और का कोरियर बताना शुरू कर दिया और कहा कि वह वेरिफाई कर रहे हैं. तभी वहां काम कर रही मेरी लेबर और पड़ोस की महिला आ गईं, जिससे वह युवक वहां से भाग गए.
 
 
वह युवक जल्दबाजी में उस कोरियर को मुझे थमाकर वहां से चला गया. जब वह चले गए, तो मैंने उस बंद कोरियर को खोलकर देखा, तो उसमें एक खाली शराब की बोतल निकली. उस बोतल पर किसी प्रकार की कोई आईडी या एड्रेस नहीं था. इसके बाद, जब हमने गेट पर दोनों युवकों की एंट्री की जांच की, तो वहां कुछ नहीं मिला. सीसीटीवी कैमरों की जांच में भी युवक आते और जाते दिखाई नहीं दिए. यह बात और भी संदिग्ध लग रही थी.
 
 
जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, वहीं से वह दोनों युवक आए थे और गए थे. इससे पीड़िता के पति का आरोप है कि वह दोनों युवक यहां किसी व्यक्ति से मिले हुए थे. उनको पता था कि मकान में एक अकेली महिद्रा रहती है और उसके साथ आसानी से लूट की जा सकती है. यहां किसी की मिलीभगत के चलते इस वारदात को अंजाम दिया जाने वाला था, जो पीड़िता की सूझबूझ के कारण टल गया.
 
 
 
 
 
 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news