Rajasthan Crime: दो पक्षों में जमकर पथराव...लाठी डंडे भी चले,5 साल के बच्चे की मौत, जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2587929

Rajasthan Crime: दो पक्षों में जमकर पथराव...लाठी डंडे भी चले,5 साल के बच्चे की मौत, जानिए पूरा मामला

Rajasthan Crime: दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इस दौरान लाठी डंडे भी चले जिसमें 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. जानिए पूरा मामला क्या है?

Rajasthan Crime: दो पक्षों में जमकर पथराव...लाठी डंडे भी चले,5 साल के बच्चे की मौत, जानिए पूरा मामला

Rajasthan Crime: रामगढ़ थाना अंतर्गत करौली खालसा गांव में शनिवार को दोपहर बाद 2 पक्षों में जमकर पथराव हो गया. जिसमें एक पक्ष के 5 साल के बच्चे की पथराव के दौरान चोट लगने से मौके पर मौत हो गई. 

उसी पक्ष के बुजुर्ग महिला व एक बच्ची के भी चोट लगी है. झगड़े की सूचना पर रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े की स्थिति को शांत कराया. गंभीर घायल बच्चे को रामगढ़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया. 

मृतक के परिजन आस मोहम्मद ने रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में लिखा है कि 3 नवंबर को गांव का एक व्यक्ति जसमाल उसकी पुत्रवधू को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया. उसके खिलाफ रामगढ़ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था.

जसमाल एक-दो दिन पहले ही गांव में आया हुआ था. उनसे परिवार के लोगों ने पुत्रवधू के बारे में पूछा तो उनके परिवार के लोग झगड़ा करने को उतारू हो गए. शनिवार को दोपहर बाद इसी रंजिश को लेकर जसमाल के परिवार की महिला सहित सभी सदस्यों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया और जमकर पथराव किया. 

रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि जसमाल, इन्नस, अरशद ने उसके पोते आरिस पर भी हमला कर दिया. सिर में चोट लगने से उसके पोते की मौत हो गई. साथ ही उसकी पत्नी फरीदा और उसके सिर पर लाठी से वार किया. दोनों के गंभीर चोटें लगी है. 

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. DSP सुनील कुमार ने बताया कि करौली खालसा गांव में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था .जिसमें 5 साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. आस मोहम्मद खान ने मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मारपीट, हत्या की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामले की हर एंगल से पुलिस की टीम जांच कर रही है.

Trending news