Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1518870
photoDetails1rajasthan

देखिए राजस्थान के इस किले की खूबसूरत तस्वीरें, चारों तरफ लिपटी सफेद चादर

भारत का राज्य राजस्थान अपनी कला और संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां कई राजाओं ने राज किया और कई किले- महल बनवाए. उन्हीं में से एक किला अलवर में हैं, जिसको हम बाला किला के नाम से जानते हैं. सर्दी के बढ़ते ही इस किले को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है, जिससे इसकी खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं.

पहाड़ी पर बसा बाला किला

1/4
पहाड़ी पर बसा बाला किला

बाला किला अलवर शहर में एक पहाड़ी पर बसा हुआ है. पहाड़ी पर बसे होने से यहां से खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. वहीं, सर्दी के मौसम नें इस किले पर कोहरा होने के कारण बाला किला की खूबसूरती ओर बढ़ गई है.

कई नामों से जाना जाता बाला किला

2/4
कई नामों से जाना जाता बाला किला

अलवर के बाला किले को अलवर के किले के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा इसे कुंवारा किला भी कहा जाता है. कहते हैं कि इस किले पर कोई युद्ध नहीं हुआ. 

अलवर शहर बनने से पहले ही बन गया था बाला किला

3/4
अलवर शहर बनने से पहले ही बन गया था बाला किला

राजस्थान का अलवर शहर बनने से पहले ही बाला किले का निर्माण हो चुका था, इसलिए इसे यहां की धरोहर माना जाता है. इस किले पर मुगलों के साथ-साथ मराठों और जाटों का भी शासन रहा है. 

बाला किला के 6 एंट्री गेट

4/4
बाला किला के 6 एंट्री गेट

बाला किले में 6 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जिनका नाम यहां के शासकों के नाम पर रखा गया है, जैसे सूरज पोल, अंधेरी गेट, चांद पोल, कृष्ण पोल, लक्ष्मण पोल और जय पोल.