बाला किला अलवर शहर में एक पहाड़ी पर बसा हुआ है. पहाड़ी पर बसे होने से यहां से खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. वहीं, सर्दी के मौसम नें इस किले पर कोहरा होने के कारण बाला किला की खूबसूरती ओर बढ़ गई है.
अलवर के बाला किले को अलवर के किले के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा इसे कुंवारा किला भी कहा जाता है. कहते हैं कि इस किले पर कोई युद्ध नहीं हुआ.
राजस्थान का अलवर शहर बनने से पहले ही बाला किले का निर्माण हो चुका था, इसलिए इसे यहां की धरोहर माना जाता है. इस किले पर मुगलों के साथ-साथ मराठों और जाटों का भी शासन रहा है.
बाला किले में 6 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जिनका नाम यहां के शासकों के नाम पर रखा गया है, जैसे सूरज पोल, अंधेरी गेट, चांद पोल, कृष्ण पोल, लक्ष्मण पोल और जय पोल.
ट्रेन्डिंग फोटोज़