अलवर: पानी की टंकी में जहरीला पदार्थ मिलाने के बाद छात्रों की बिगड़ी तबीयत, मामला दर्ज
Advertisement

अलवर: पानी की टंकी में जहरीला पदार्थ मिलाने के बाद छात्रों की बिगड़ी तबीयत, मामला दर्ज

अलवर जिले के नीमराना थाना क्षेत्र के कायसा गांव के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बनी हुई पानी की टंकी में अज्ञात लोगों द्वारा विषैला पदार्थ मिला दिया. जिससे पीने से स्कूल के दो तीन बच्चें बीमार हो गये. घटना को लेकर ग्रामीणों द्वारा मामले को थाने में दर्ज कराया है.

अलवर: पानी की टंकी में जहरीला पदार्थ मिलाने के बाद छात्रों की बिगड़ी तबीयत, मामला दर्ज

Alwar News: जिले के नीमराना थाना क्षेत्र के कायसा गांव के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बनी हुई पानी की टंकी में अज्ञात लोगों द्वारा विषैला पदार्थ मिला दिया. जिससे पीने से स्कूल के दो तीन बच्चें बीमार हो गये. घटना को लेकर ग्रामीणों द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ स्कूली बच्चों के पानी पीने योग्य पानी की टंकी में विषैला पदार्थ मिलाने का मामला थाने में दर्ज कराया है.

थाना प्रभारी सुनीलाल मीणा ने बताया कि कायसा निवासी भूपसिंह सरपंच पुत्र लक्ष्मीनारायण ने मामला दर्ज कराया है कि अज्ञात लोगो ने स्कूल में बनी हुई पानी की टंकी में विषैला पदार्थ मिला दिया है. जिसे पीने से गांव के दो तीन बच्चे बीमार हो गए.

ये भी पढ़ें- गहलोत को मिला चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद, वीडियो शेयर कर कही मन की बात

बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर नीमराना पुलिस थाने पहुंचे और मामले को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर अज्ञात लोगों के खिलाफ पानी की टंकी में विषैला पदार्थ डालने का मामला दर्ज कराया है. इस दौरान सरपंच भूपसिंह, पूर्व सरपंच सुबेसिंह, पूर्व सरपंच पवन कुमार, सहीराम, सतीश कुमार, रतनलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

Trending news