पुलिस की नौकरी में बढ़ते तनाव को देखते हुए आज पुलिस अन्वेषण भवन में ब्रह्माकुमारी आश्रम के द्वारा मोटिवेशनल वर्कशॉप आयोजित की गई.
Trending Photos
Alwar: पुलिस की नौकरी में बढ़ते तनाव को देखते हुए आज पुलिस अन्वेषण भवन में ब्रह्माकुमारी आश्रम के द्वारा मोटिवेशनल वर्कशॉप आयोजित की गई. इस वर्कशॉप में सभी पुलिस अधिकारी ने भाग लिया. लगातार बढ़ती ड्यूटी के दायित्व को देखते हुए पुलिस तनाव ग्रस्त जीवन जी रही हैं. ऐसा में उन्हें तनाव से मुक्त कैसे रखा जाए. इस पर विशेष संदेश दिया गया. इस मोटिवेशनल वर्कशॉप में स्ट्रेच मैनेजमेंट और अध्यात्म के माध्यम से किस तरीके से तनाव को दूर किया जाए.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस पार्षद के घर में खेला जा रहा था जुआ, 10 लोगों को पकड़ा गया
इस पर विस्तार से चर्चा की सभी पुलिस अधिकारियों को बताया जा कि अध्यात्म के माध्यम से इस तरह इतना मुक्त रखने ड्यूटी जा सकती है उसके साथ अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राजस्थान सरकार द्वारा मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत आज यह मोटिवेशनल वर्कशॉप आयोजित की गई कि तनाव मुक्त वातावरण में रहकर इस तरह ड्यूटी की जाए.
साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी मेंटली और शारीरिक रूप से अपना जनसेवा बेहतर तरीके से कर सकते हैं. इसके लिए इस तनाव भरे जीवन में अध्यात्म के माध्यम से तनाव को अपने जीवन से मुक्त किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि ब्रह्मकुमारी आश्रम से मोटिवेशनल स्पीकर आई थी, जिन्होंने विस्तार से तनाव मुक्त जीवन जीने का संदेश दिया.