अलवर रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर पहले मथुरा भिवानी ट्रेन से गिरने पर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके दोनों पांव कट गए, जिसको मौके से जीआरपी थाना पुलिस ने उठाकर ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. यहां से उसे गंभीर स्थिति के चलते जयपुर रेफर कर दिया गया.
Trending Photos
Alwar: अलवर में पैसेंजर ट्रेन से एक युवक के गिर जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में युवक दोनों पैर कट गए. जीआरपी थाना पुलिस ने उसे अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया.
अलवर रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर पहले मथुरा भिवानी ट्रेन से गिरने पर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके दोनों पांव कट गए, जिसको मौके से जीआरपी थाना पुलिस ने उठाकर ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. यहां से उसे गंभीर स्थिति के चलते जयपुर रेफर कर दिया गया.
यह भी पढे़ं- LPG New Price: नवंबर महीने की पहली तारीख पर महंगाई से राहत, LPG सिलेंडर हुआ 115 रुपये सस्ता
जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल विश्राम ने बताया कि स्टेशन मास्टर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर पहले एक व्यक्ति ट्रेन से नीचे रेलवे ट्रैक पर मिला और उसके दोनों पाव ट्रेन से कट गए. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे, जहां वह गंभीर रूप से तड़प रहा था. उससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जगीर सिंह निवासी गोविंदगढ़ का रहने वाला बताया.
यह भी पढे़ं- अलवर: कैपिटल गलेरिया मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम, हिरासत में कई लड़के-लड़कियां
फिलहाल जगीर सिंह करीब पन्द्रह सालो से फतेह सिंह गुंबद के पास झुग्गी झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रहता था और कबाड़ा बीनने का काम करता था. जगीर सिंह अपने गांव गोविंदगढ़ में अपनी मां और भाई से मिलने के लिए गया था. उसके बाद वह मथुरा भिवानी पैसेंजर ट्रेन में बैठकर गोविंदगढ़ से अलवर पहुंचा, जहां रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर पहले ही वह ट्रेन से नीचे गिर गया और ट्रेन से उसके दोनों पांव कट गए, जिसे गंभीर स्थिति के चलते जयपुर रेफर कर दिया. घायल जगीर सिंह के 7 बच्चे हैं.