राहुल-गहलोत-पायलट की मौजूदगी में क्यों बोले खड़गे, कभी कातिल बदलता है, कभी खंजर बदलता है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1492678

राहुल-गहलोत-पायलट की मौजूदगी में क्यों बोले खड़गे, कभी कातिल बदलता है, कभी खंजर बदलता है

खड़गे बोले - कभी कातिल बदलता है, कभी खंजर बदलता है. लेकिन ये लोग देश में लोकतंत्र खत्म करने पर उतारू हैं. 

राहुल-गहलोत-पायलट की मौजूदगी में क्यों बोले खड़गे, कभी कातिल बदलता है, कभी खंजर बदलता है

Alwar News : राजस्थान के दौसा में 105 किमी का सफर तय कर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अलवर के मालाखेड़ा पहुंच गई है. जहां एक सभा का आयोजन किया गया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित करते हुए कहा कि आज लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. इस यात्रा को भी भारी समर्थन मिला है. आपका प्यार देखकर लगता है कि हमारी पार्टी की सरकार 2024 में जरूर आएगी. उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार लोगों को बांट रही है. धर्म के नाम पर और कई नाम पर बांटा जा रहा है

खड़गे ने कम्युनिस्ट शायर की पंक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि चलो तो सारे ज़माने को साथ लेकर चलो. यही काम राहुल गांधी कर रहे हैं. इसलिए मैं इस यात्रा में आया हूं. उन्होंने कहा कि राहुल जब भी बोलते हैं बीजेपी हंगामा खड़ा करने की कोशिश करती है. पिछले दिनों राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में चीन की बात की. तो भी बीजेपी ने हंगामा खड़ा कर दिया. बोला गया, कि राहुल देश तोड़ने वाली बात करते हैं. लेकिन ऐसा सिर्फ बीजेपी वालों का कहना है. खड़गे ने कहा कि डोकलाम और गलवान में क्या हुआ? यह भी उन्होंने बताया था. खड़गे बोले - बीजेपी के नेता कहते थे कि, हमारी तरफ किसी ने आंख उठाकर देखा तो हम बताएंगे. खड़गे बोले, हमारे 18 सैनिक शहर हुए थे. उसके बाद मोदी चीन के पीएम से 18 बार मिले. लेकिन सीमा के मामलों पर क्यों बात नहीं हुई. उन्होंने कहा कि मैंने आज भी संसद में इस बात को उठाया था. 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी देश के साथ हैं. कांग्रेस देश के साथ है. हम सभी मिलकर देश के लिए लड़ेंगे. लेकिन आप छिपाते क्यों हो? हम सब सदन में चर्चा की बात करते हैं. आप हमें जानकारी तो दो. आज देश में लोकतंत्र खतरे में है. कांग्रेस वाले कभी नहीं डरेंगे. खड़गे बोले - कभी कातिल बदलता है, कभी खंजर बदलता है. लेकिन ये लोग देश में लोकतंत्र खत्म करने पर उतारू हैं

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस मजबूत है. एक होकर काम करना भी जरूरी है. अगर हम एक होकर काम करेंगे तो कोई आपके पास भी नहीं फटक सकेगा. राजस्थान को लेकर कहा कि हमारी आपसे ज्यादा अपेक्षा है. खड़गे ने कि राजस्थान कांग्रेस के नेताओं से एकजुटता की अपील. जय हिंद, जय राजस्थान के नारे से भाषण का समापन किया.

यह भी पढ़ें- 

अलवर में पेड़ काटने से रोका तो दबंगों ने पीट-पीटकर हाथ-पैर तोड़ दिए

भारत जोड़ो यात्रा के लिए अतिक्रमण हटा रही महिला सरपंच और उसके पति पर फायरिंग, घायल

Trending news