किशनगढ़ बास में आबादी के बीच खुले शराब के ठेके को हटाने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1294483

किशनगढ़ बास में आबादी के बीच खुले शराब के ठेके को हटाने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

अलवर जिले के  किशनगढ़ बास के समीपवर्ती ग्राम मांचा में आबादी के बीचों-बीच से शराब के ठेके को हटवाने को लेकर दर्जनों ग्रामीणों नें उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास को ज्ञापन सौंपकर ठेका हटाने की मांग की है.

किशनगढ़ बास में आबादी के बीच खुले शराब के ठेके को हटाने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

Kishangargbas: अलवर जिले के  किशनगढ़ बास के समीपवर्ती ग्राम मांचा में आबादी के बीचों-बीच से शराब के ठेके को हटवाने को लेकर दर्जनों ग्रामीणों नें उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास को ज्ञापन सौंपकर ठेका हटाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल

 ज्ञापन में बताया गया कि, गांव मांचा में गांव के बीचों बीच मुख्य आबादी के मेन चैक पर शराब का ठेका खुला हुआ है जिसका कुप्रभाव बच्चों , स्त्री और पुरुषों पर पड़ रहा है. वहीं, शराब के ठेके पर शराबी उत्पात मचाते हुए गाली गलौच करते हैं जिससे  उस जगह के आस पास के रहने वाले बच्चे एवं औरते काफी परेशान हैं.

 इन्ही परेशानियों को देखते हुए गांव के युवाओं और महिलाओं नें शराब के अवैध ठेके से हो रही परेशानी को लेकर गांव मांचा के मुख्य आबादी चैक से इस शराब ठेके को हटवाने की मांग की है. इस मौके पर गांव के युवा महेश कुमार,मोनू, मुकेश, पूर्व विधानसभा प्रभारी बसपा विजय कुमार, संतोष देवी, रोशनी, कविता, संता, संतोष, सूरजपाल, सुनील, मनोज, रूपा देवी, किरण, शिमला सहित सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news