अलवर- एक तरफ हजारों महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, दूसरी ओर धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर पोति कालिख
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1901522

अलवर- एक तरफ हजारों महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, दूसरी ओर धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर पोति कालिख

Alwar latest news: राजस्थान के अलवर जिले में विश्व विख्यात राम कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन हो रहा है. इसके तहत आज 5 अक्टूबर को 11000 महिलाओं के साथ कलश यात्रा निकाली गई.वहीं दूसरी ओर शहर के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर किसी ने कालिख पोत दी.

अलवर- एक तरफ हजारों महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, दूसरी ओर धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर पोति कालिख

Alwar news: राजस्थान के अलवर जिले में विश्व विख्यात राम कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन हो रहा है. इसके तहत आज 5 अक्टूबर को 11000 महिलाओं के साथ कलश यात्रा निकाली गई. वहीं दूसरी ओर शहर के अग्रसेन सर्किल के पास लगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर किसी ने कालिख पोत दी. आयोजन मंडल के सदस्य सुधीर माथुर ने बताया आज से 4 दिन पहले भी यहां पर लगे हुए होर्डिंग पर किसी ने कालिख पोती. हमने उसे हटवा कर दूसरा फ्लेक्स लगवाया और प्रशासन को सूचना दे दी. 

दुबारा फिर से किसी दिगर व्यक्ति ने धीरेंद्र शास्त्री के चेहरे को काले रंग से ढक दिया. यह बहुत ही सर्मनक बात है. जिसने भी ये कृत्य किया है वो भगवान की नज़रों में दोषी होंगे. जिला प्रशासन को इस पर सूचना देकर कार्रवाई करनी चाहिए. आज से 4 दिन पहले जिला प्रशासन के भी संज्ञान में यह मामला लाया गया था. प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

यह भी पढ़े- अशोक गहलोत पर PM का वार, कहा- मुख्यमंत्री थे गायब क्योंकि उनको भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा 

वहीं बॉबी नरूला ने बताया हिंदुत्व की धार्मिक भावनाओं को गलत तरीके से काले रंग से पोता गया है. हम इसकी निंदा करते हैं. आयोजक मंडल से कहेंगे जहां पोस्टर लगे हैं उनका ध्यान रखा जाए. वही राजन गुप्ता ने बताया आसुरी शक्तियों ने इस तरह का कृत्य किया है. भगवान राम उन्हीं को मिटाने आ रहे हैं इस कथा के रूप में. प्रशासन की लापरवाही है. इस तरह के असामाजिक तत्वों को रोकना चाहिए. यहां लगा हुआ प्रशासन गहलोत सरकार का एजेंट बनकर काम कर रहा है. इनका धर्म है कि धर्म की रक्षा करें. इसको उखाड़ने का काम यह जनता करेगी.

Trending news