20 नवम्बर रविवार को 10 बजे सैनी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया जाएगा. जिसमे छात्र- छात्राओं और समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा.
Trending Photos
Bansur: सैनी समाज की ओर से आज महात्मा ज्योतिवाराव फूले और माता सावित्री बाई फुले की झांकी निकाली गई. झांकी सैनी महासभा भवन दयाला वाली से शुरू होकर कस्बे के मुख्य बाजारों से होकर वापस सैनी महासभा भवन वापस पहुंची. इस दौरान सुन्दर-सुन्दर झाकियों की प्रस्तुति सोनू सुदामा ग्रुप धारूहेड़ा की ओर से प्रस्तुत की गई.
20 नवम्बर रविवार को 10 बजे सैनी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया जाएगा. जिसमे छात्र- छात्राओं और समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा. जिसमें 10वीं और 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इनाम स्वरूप कूलर और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सीलिंग फैन दिया जाएगा. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. किरण सैनी प्रियम सुपर हॉस्पिटल कोटपूतली व विशिष्ट अतिथि तेजराम सैनी पीसीसी सदस्य कांग्रेस और कार्यक्रम की अध्य्क्षता एसडीएम राहुल सैनी करेंगे.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्य्क्ष धर्मचंद सैनी, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द सैनी, सयोजक रामचंद्र सैनी, संरक्षक ताराचन्द सैनी,कोषाध्य्क्ष निरंजन लाल ठेकेदार, नगरपालिका उपाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, पार्षद मेहर चन्द सैनी, कैलाश सैनी समाज के लोगो ने बानसूर के हरसोरा, हाजीपुर, रामपुर, हमीरपुर, नया नगर, नोन्दाली, ढाणी नोपला वाली, उपली कोठी, भिवाला, मालियो की ढाणी, बामनवास, खेड़ा श्यामपुरा, रसनाली, नारायणपुर, अलवर, कोटपूतली, पावटा का दौरा कर कार्यक्रम में पधारने के लिए निमंत्रित किया और समाज के लोगों को कार्यक्रम में अधिक से अधिक पहुंचने की अपील की गयी.
खबरें और भी हैं...
सचिन पायलट के चेहरे पर 2018 में कांग्रेस ने मांगे थे वोट, पायलट को ही साइड कर दिया - राकेश मीणा
उदयपुर के जंगल में नग्नावस्था में मिला कपल का शव, युवक का कटा मिला गुप्तांग
Rajasthan Weather Update: सर्दी ने दिखाने शुरू किए तीखे तेवर, यहां देखें कहां कितना गिरा तापमान