Ramgarh: सवारी छोड़ने गए टैक्सी ड्राइवर की हुई हत्या, सड़ी-गली हालत में मिला शव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1377395

Ramgarh: सवारी छोड़ने गए टैक्सी ड्राइवर की हुई हत्या, सड़ी-गली हालत में मिला शव

Ramgarh: राजस्थान के अलवर जिले के नोगांवा थाना क्षेत्र में 26 सितंबर को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे में एक पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला है.

टैक्सी ड्राइवर की हुई हत्या

Ramgarh: राजस्थान के अलवर जिले के नोगांवा थाना क्षेत्र में 26 सितंबर को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे में एक पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी तेजस्वीनी गौतम, एएसपी सरिता सिंह, सीओ रामगढ़ कमलराम मीणा और नोगांवा एसएचओ सुनील टांक मौके पर पहुंचे और तहकीकात शुरू की है. मौके पर एफएसएल टीमों को बुलाकर भी साक्ष्य जुटाए गए है. 

पुलिस तहकीकात में सामने आया कि 22 सितंबर को अलवर के अरावली विहार थाने में दिल्ली से अलवर सवारी छोड़ने आए टैक्सी ड्राइवर विशाल सिंह के वापिस दिल्ली नहीं पहुंचने पर टैक्सी मालिक हरविंदर सिंह ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी, जिस पर पुलिस ने शव की पहचान के लिए हरविंदर सिंह को अलवर बुलाया और शव की पहचान कराई. 

हरविंदर ने अलवर पहुंचकर शव की पहचान विशाल सिंह के रूप में की. पुलिस ने शव को रामगढ़ मोर्चरी भिजवाकर पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू की है. मृतक विशाल सिंह पुत्र शिवम सिंह यलबाग थाना जिला फरीदाबाद का रहने वाला है. वह हरविंदर सिंह की गाड़ी चलाता है और वह 19 सितंबर को दिल्ली हवाई अड्डे से सवारी लेकर अलवर में शांतिकुंज स्थित लेमन ट्री में छोड़ने आया था. 

सवारी छोड़ने के बाद विशाल सिंह ने शाम करीब 6 बजे हरविंदर सिंह को फोन कर बताया कि उसने सवारी छोड़ दी है वह अब यहां से निकलने वाला है. लेकिन विशाल सिंह न दिल्ली पहुंचा न अपने घर. हरविंदर सिंह ने फोन लगाया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. वहीं गाड़ी का जीपीएस भी एक ही जगह शो हो रहा था. हरविंदर को किसी अनहोनी का अंदेशा हो गया था और वह अलवर पहुंचा और अरावली विहार थाने में 22 सितंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 26 सितंबर को विशाल सिंह की लाश नोगांवा थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे की पुलिया के नीचे मिली. 

यह साफ हो चुका था कि बदमाशों ने विशाल सिंह की हत्या कर उसके शव को यहां फेंका और गाड़ी लूट कर ले गए. एसपी तेजस्वीनी गौतम ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नोगांवा थाना और अरावली विहार थाना सहित डीएसटी टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी तस्लीम पुत्र उमर मोहम्मद निवासी रवां थाना फिरोजपुर झिरका को गिरफ्तार किया और लूटी गई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी बरामद कर ली गई. पुलिस पूछताछ में आरोपी तस्लीम ने बताया कि इस वारदात में उसके दो और साथी भी शामिल थे. 

यह भी पढ़ें - कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: किसी के विरोध में नहीं..पार्टी को मजबूत करने के लिए मैदान में उतरा हूं- खड़गे

आरोपी ने पुलिस को बताया कि 19 सितंबर को विशाल सिंह खाली गाड़ी में दिल्ली जाते हुए सवारी बैठाने के लिए हनुमान चौराहे पर रुका था, वहां यह तीनों सवारी के रूप में विशाल की गाड़ी में बैठे थे. इस दौरान हरियाणा के भादस के पास जंगलों में गाड़ी रुकवाकर ड्राइवर को बांधकर पीछे वाली सीट पर पटक दिया फिर उसके बाद उसकी हत्या कर दी. हत्या कर उसकी लाश को खुशपुरी गांव से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की पुलिया के नीचे पटक दिया था. पुलिस अभी अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी है.

खबरें और भी हैं...

Big Disclosure: कांग्रेस के विधायकों को होटल के बाहर आनें पर 40 करोड़ का ऑफर था, कुछ MLA तो अमित शाह के साथ मिठाई खा रहे थे -CM

राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर अशोक गहलोत का बयान, इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात

Congress President Election: थरूर फन में माहिर, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे सबसे उपयुक्त- सीएम गहलोत

Trending news