अलवर के जेल चौराहा स्थित सार्वजनिक प्रचंड महादेव मंदिर के पुजारी के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है. मंदिर के पुजारी राजकुमार शर्मा 3 दिनों से लापता है. पुजारी के परिजनों ने इस बाबत कोतवाली में मामला दर्ज भी कराया है. साथ ही इस संबंध में लापता राजकुमार के नाम एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम लिखकर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है. जिसके बाद से परिजनों में काफी घबराहट है.
Trending Photos
Alwar: अलवर के जेल चौराहा स्थित सार्वजनिक प्रचंड महादेव मंदिर के पुजारी के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है. मंदिर के पुजारी राजकुमार शर्मा 3 दिनों से लापता है. पुजारी के परिजनों ने इस बाबत कोतवाली में मामला दर्ज भी कराया है. साथ ही इस संबंध में लापता राजकुमार के नाम एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम लिखकर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है. जिसके बाद से परिजनों में काफी घबराहट है.
जानकारी के अनुसार महंत के निधन के बाद मंदिर की प्रॉपर्टी पर कुछ लोगों की नजर है. महंत की फर्जी वसीयत तैयार कर मंदिर की जमीन अपने नाम कराने तथा मुकामि पुलिस के जरिए फर्जी वसीयत और फर्जी साधु दौलतराम यादव के विरुद्ध शनिवार तक किसी भी प्रकार की कानूनी नहीं हो पाई है और लापता पुजारी राजकुमार शर्मा को फर्जी वसीयत के जरिए झूठे केस में एफआईआर में फसाकर आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात भी सामने आई.
इस बाबत मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सारी हकीकत का बताई है. लापता राजकुमार के भाई ने बताया कि लापता राजकुमार के कागजों में एक पत्र मिला है जिसमे मुख्यमंत्री को लिखा पत्र भी शामिल है. जिसमे नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई नहीं होने पर 9 सितंबर को जेल चौराहा पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.
अलवर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- Watch Video : टीचर का ट्रांसफर, फूट-फूट कर रोए स्कूल के बच्चे, देखें वीडिओ