Alwar: चोरी के इरादे से दुकान का काटा ताला, वहान देख भागे चोर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2035007

Alwar: चोरी के इरादे से दुकान का काटा ताला, वहान देख भागे चोर

Alwar news:  तिजारा कस्बे में गुरुवार रात करीब 1.30 बजे चोरों ने कस्बे के बीच बाजार में स्थित सराफा की एक दुकान में चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन चोर दुकान में चोरी करने में सफल नहीं हो पाए.

दुकान का काटा ताला

Alwar news:  तिजारा कस्बे में गुरुवार रात करीब 1.30 बजे चोरों ने कस्बे के बीच बाजार में स्थित सराफा की एक दुकान में चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन चोर दुकान में चोरी करने में सफल नहीं हो पाए. चोरों ने दुकान के बगल में लगे बिजली के मीटर से ग्राइंडर के तार लगाए और दुकान में लगे दो तालों में से एक ताले को ग्राइंडर से काट दिया.

दुकान में लगे दूसरे ताले को नहीं तोड़ पाए चोर 
 लेकिन तभी बाजार में कोई साधन आ जाने के कारण चोर दुकान में लगे दूसरे ताले को नहीं काट पाए और कटे हुए ताले को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए. सुबह जब लोगों को इस वारदात का पता चला तो तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर आई और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से चोरों की तलाश की जा रही है.

 रात 1:30 बजे अज्ञात चोरों ने दिया दबिश 
तिजारा व्यापार मंडल अध्यक्ष गुलशन गुप्ता ने बताया कि कस्बे के मुख्य बाजार में व्यापारी विनय जैन की सर्राफा की दुकान है. जिसमें देर रात 1:30 बजे अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने का असफल प्रयास किया है. चोरों ने दुकान के बगल में लगे बिजली के मीटर से ग्राइंडर से बिजली के तार जोडे और दुकान में लगे तालों को काटने का प्रयास किया. 

बाइक देख चोर वारदात को नहीं दे पाए अंजाम 
जिसमें से एक ताला तो कट गया. लेकिन दूसरा ताला आधा ही काट पाए. तभी किसी कारणवश चोर वारदात को अंजाम दिए बिना ही बीच में छोड़कर फरार हो गए. कस्बे में आए दिन हो रही चोरियों की घटना से व्यापारियों में गुस्सा है. दो दिन पहले ही कस्बे में गो तस्कर पिकअप में गायों को भरकर ले गए थे. जिसकी भी पुलिस को शिकायत की गई थी. लेकिन शिकायतों के बाद भी कस्बे में चोरियां रूकने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें:विभिन्न संस्थाओं की ठगी से पीड़ित परिवारों ने राशि के भुगतान की उठाई मांग, प्रधानमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

Trending news