Alwar News: कोतवाली के नजदीक हुई लाखों रुपए की चोरी, चोरों के आतंक ने लोगों का जीना किया दुश्वार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2429711

Alwar News: कोतवाली के नजदीक हुई लाखों रुपए की चोरी, चोरों के आतंक ने लोगों का जीना किया दुश्वार

Alwar News: अलवर शहर के बीचों बीच 11 तारीख बुधवार की रात को कोतवाली थाना से महज 100 मीटर की दूरी दारू कुट्टा मोहल्ला में एक ऑफिस व एक मकान में चोरी हो गई. घर से करीब 4 लाख के आस पास का सामान लेकर चोर फरार हो गए.

Alwar News: कोतवाली के नजदीक हुई लाखों रुपए की चोरी, चोरों के आतंक ने लोगों का जीना किया दुश्वार

Alwar News: अलवर शहर के बीचों बीच 11 तारीख बुधवार की रात को कोतवाली थाना से महज 100 मीटर की दूरी दारू कुट्टा मोहल्ला में एक ऑफिस व एक मकान में चोरी हो गई. घर से करीब 4 लाख के आस पास का सामान लेकर चोर फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार मंजीत सिंह झावा ने बताया कि उनका भाई गुरुबच्च्न सिंह अपनी फैमली सहित अपने बेटे को लंदन के लिए दिल्ली से फ्लाइट में बैठाने के लिए दिल्ली गये हुए थे. पूरा परिवार 11 तारीख बुधवार के दिन सुबह अपने घर के ताला लगा कर अलवर से दिल्ली गये थे. 

जब 12 तारीख गुरुवार की सुबह जब पड़ोसीयो ने देखा तो उनके बगल में साई साईंटिफिक के ऑफिस का ताला टूटा हुआ पड़ा था. जब मोके पे मौजूद भीड़ ने ऑफिस की छत पर से देखा तो पता लगा कि पड़ोसी गुरुबचन सिंह के लोहे का दरवाजा भी टूटा हुआ दिखाई दिया. जिसकी चाबी पड़ोसी जग्गुमल लखानिया के पास थी. 

मकान की चाबी से ताले को खोल के देखा तो मकान के अंदर का सामान बुरी तरह से बिखरा पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना तुरंत प्रभाव से दिल्ली गये हुए मकान मालिक गुरुबच्च्न सिंह को फोन के माध्यम से दी गयी. कल देर शाम गुरु बच्च्न सिंह अपने परिवार के साथ वापिस अलवर लोटा. तो उसने पाया कि घर के अंदर से करीब 95 हजार के पास का केस व करीब 1.5 किलो चांदी के सिक्के ओर कुछ सोने के आभूषण सहित करीब 4 लाख के समीप का माल पार हो चुका है. जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. 

पुलिस ने मोके पर पहुंच कर पूरी घटना का जायजा लिया. अभी पीड़ित परिवार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवा दिया है .लेकिन थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई चोरी की घटना की वजह से लोगो मे भय का माहौल बना हुआ है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news