पुलिस पर किया गया पथराव, गैंगरेप के आरोपी को छुड़ाया, 12 से ज्यादा पुलिसकर्मी चोटिल
Advertisement

पुलिस पर किया गया पथराव, गैंगरेप के आरोपी को छुड़ाया, 12 से ज्यादा पुलिसकर्मी चोटिल

पुलिस पर पथराव  किया गया.पुलिस नें करीब 40-50 महिला-पुरुषों के खिलाफ मारपीट व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है.

पुलिस पर किया गया पथराव, गैंगरेप के आरोपी को छुड़ाया, 12 से ज्यादा पुलिसकर्मी चोटिल

Kishangarh Bas: किशनगढ़बास थानान्तर्गत गांव मांचा में पुलिस पर पथराव कर गैंगरेप के आरोपी को छुड़ाकर आरोपी पक्ष की ओर से किए गए पथराव में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं. जानकारी अनुसार पुलिस नें घरों में घुस कर अपनी जान बचाई. किशनगढ़ बास थाना पुलि ग्राम मांचा में सामूहिक दुष्कर्म व आम्र्स एक्ट के मुल्जिमों को पकड़ने गई थी जहां पर आरोपी पक्ष की ओर से पुलिस पर जमकर पथराव किया गया जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. 

पुलिस नें करीब 40-50 महिला-पुरुषों के खिलाफ मारपीट व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है. थाना अधिकारी अमित सिंह चैधरी नें बताया कि सामूहिक दुष्कर्म व आम्र्स एक्ट के मामले में वांछित ग्राम मांचा निवासी मुल्जिम इरशाद, नसरुद्दीन पुत्र हिदायत, सद्दाम उर्फ नबी अहमद व फरदीन की मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम मचा में होनें पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा ग्राम मांचा में दबिश दी गई.

पुलिस टीम ग्राम मांचा में हुरमत के घर पहुंची जहां पर मुकदमा संख्या 613/2022 धारा 376 (डी) 366 आईपीसी का मुलजिम इरशाद व मुकदमा न0 820/2022 धारा 323, 341, 143, 342, 365 आईपीसी व 3/25 आम्र्स एक्ट का मुल्जिम नसरुद्दीन पुत्र हिदायत बरामदे में चारपाई पर बैठे मिले. 

वांछित मुल्जिमान होनें के कारण पुलिस उन्हें पकड़ कर लेकर चलने लगी तो इसी दौरान करीब 40-50 आदमी और औरतें अपने हाथों में पत्थर में डंडे लेकर दोनों मुलजिम को छुड़ाकर ले गए व थाना अधिकारी व पुलिस जाब्ता पर खतरनाक तरीके से पथराव शुरू कर दिया. तब थानाधिकारी मय जाब्ता के उनके घर के कमरों में छुपकर जान बचाई. जिसके बाद भी भीड़ द्वारा घर पर लगातार पथराव किया गया. 

पथराव के कारण थानाधिकारी के साथ-साथ समस्त पुलिस जाप्ते को चोटें आई. जिस पर थानाधिकारी नें पुलिस अधीक्षक किशनगढ़ बास को हालात बताई तथा मौके पर आने के लिए निवेदन किया. दोनों मुल्जिमानों को छुड़ाकर ले जाने वाले को थाना अधिकारी द्वारा पहचान लिया गया.

जिसने इस्ताक एवं समीर पुत्रान हुरमत, काला पुत्र रज्जाक, रुमशेद उर्फ रुम्मा पुत्र रज्जाक, हुरमत पुत्र हंसमल, रजाक पुत्र हसमल,रस्सी पत्नि हुरमत, मनीषा पत्नि इरशाद, हसीना पत्नी मुनफेद, बुगरी व सुक्की पुत्रीयान हसमल निवासी मांचा, शौकत निवासी बोलनी सहित 15 20 अन्य आदमी औरत थे. 

तत्पश्चात करीब 20 मिनट बाद पुलिस उपाधीक्षक जयप्रकाश बेनीवाल वृत किशनगढ़ बास अतिरिक्त जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर मुल्जिमान मौके से भाग छूटे. तब थाना अधिकारी एवं जाब्ता मकान से बाहर निकले तथा अधिकारी को हालात बताएं. पुलिस की दूसरी टीम ज्ञानचंद एएसआई के नेतृत्व में अजमत फौजी के मकान पर सद्दाम उर्फ नबी अहमद व फरदीन को पकड़ने के लिए गए हुए थे जिन पर भी 30 40 महिला पुरुषों द्वारा जमकर पथराव किया गया. 

वृताधिकारी के पहुंचने के बाद सहायक उप निरीक्षक मय जाब्ता के मकान के अंदर से बाहर निकला तथा उन्होंने बताया कि मुकदमा नंबर 613/2022 धारा 376(डी) 366 आईपीसी का मुलजिम फरदीन व मुकदमा नंबर 820/2022 धारा 323, 341, 143, 342, 365 आईपीसी व 3/25 आम्र्स एक्ट का मुलजिम दोनों अपने घर बैठे हुए थे. जिन्हें वांछित होनें के कारण पुलिस जाब्ता द्वारा पकड़ लिया गया. लेकिन इतने में ही करीब 20-25 आदमी और औरतें अपने हाथों में पत्थर में डंडे लेकर आए तथा सहायक उप निरीक्षक ज्ञानचंद को जातिसूचक गालियां देते हुए खतरनाक तरीके से पथराव शुरू कर दिया. 

जिस पर एएसआई मय जाब्ता नें अपने आपको लोगों से घिरा हुआ देखकर मुल्जिम के मकान में घुसकर जान बचाई तथा पकड़े गए मुल्जिम सद्दाम उर्फ नबी अहमद व फरदीन को सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर बिठाकर चालक सद्दाम पुत्र उम्र निवासी मारकर भगा कर ले गया. पुलिस नें वांछित मुल्जिम को पुलिस जाप्ते से छुड़ाकर ले जाने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचानें, एवं जातिसूचक शब्दों से अपमानित करनें सहित अपराध की धारा 224, 225, 332, 353, Zee 336 आईपीसी व पीडीपीपी एक्ट, एससी, एसटी एक्ट का अपराध में मुकदमा दर्ज किया किया है जिसका अनुसंधान पुलिस उपाधीक्षक वृत किशनगढ़ बास जयप्रकाश बेनीवाल द्वारा किया जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Sanchore: छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी

Trending news