Alwar news: हरियाणा बॉर्डर के सीमावर्ती उपखंड क्षेत्रों में धारा 144 लागू, अलवर के रामगढ़ कस्बे में पुलिस बल तैनात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1807656

Alwar news: हरियाणा बॉर्डर के सीमावर्ती उपखंड क्षेत्रों में धारा 144 लागू, अलवर के रामगढ़ कस्बे में पुलिस बल तैनात

Alwar news today:अलवर जिले में धारा 144 लागू होने के बाद रामगढ़ कस्बे में एडिशनल एसपी की अगुवाई में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला.हरियाणा के नूंह में जल अभिषेक शोभायात्रा पर पथराव एवं दंगों के बाद अलवर जिले के हरियाणा बॉर्डर के सीमावर्ती उपखंड क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी है. 

Alwar news: हरियाणा बॉर्डर के सीमावर्ती उपखंड क्षेत्रों में धारा 144 लागू, अलवर के रामगढ़ कस्बे में पुलिस बल तैनात

Alwar news: हरियाणा के नूंह में जल अभिषेक शोभायात्रा पर पथराव एवं दंगों के बाद अलवर जिला कलेक्टर पुखराज सेन के आदेशानुसार जिले के हरियाणा बॉर्डर के सीमावर्ती उपखंड क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी थी. रामगढ़ उपखंड क्षेत्र में धारा 144 लगने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने शाम रामगढ़ कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्रीय पुलिस एवं आरएसी की बटालियन के साथ फ्लैग मार्च किया.एडिशनल एसपी शंकरलाल मीणा की अगुवाई में आरपीएस दिलीप, सीआई सुरेंद्र कुमार, एसएचओ बगड़ तिराया बृजेश तंवर, एसएचओ नौगावां नेकीराम चौधरी एवं आरएसी की एक बटालियन के साथ फ्लैग मार्च किया. 

कस्बे में फ्लैग मार्च के बाद गांव मिलकपुर, अलावडा, चौमा, शेरपुर एवं नौगावां कस्बे में भी देर सायं तक पुलिस ने फ्लैग मार्च कर आमजन को संपूर्ण सुरक्षा का संदेश दिया. भारी संख्या में पुलिस ने पुलिस फ्लैग मार्च को देख रामगढ़ कस्बे के लोगों में मचा हड़कंप. एएसपी शंकर लाल मीणा ने बताया कि पूरे क्षेत्र में पूर्णत शांति कायम है. क्षेत्र के व्यापारी से लेकर सभी वर्ग के लोग पूरे संयम से अपने अपने कार्यों में व्यस्त हैं. वहीं हमारी पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद होकर सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. हमने शांति समिति के लोगों से भी सतत संपर्क बनाया हुआ है.

यह भी पढ़े- Sawai madhopur news: सवाई माधोपुर पहुँचा ASI टीकाराम मीणा का शव, अंतिम संस्कार में सैंकड़ो लोग रहे मौजूद

Trending news