Alwar News: राजस्थान के अलवर शहर के राज ऋषि महाविद्यालय कैम्पस में पैंथर के मूवमेंट से हलचल है. पिछले 5 दिन से सतत प्रयास के बाद भी पैंथर को पकड़ा नहीं जा पाया गया है. पिंजरे का स्थान बदलने के बाद भी कुछ खास फायदा नहीं हुआ.
Trending Photos
Rajasthan News: अलवर शहर के राज ऋषि महाविद्यालय कैंपस में पैंथर के मूवमेंट से लोगों में दहशत का माहौल है. छठा दिन बीतने को आया, लेकिन पैंथर अभी तक सरिस्का टीम के पकड़ में नही आया. सरिस्का के अधिकारियों ने पिंजरे भी बदलकर देख लिए, पर पकड़ नहीं पाए. वहीं, लेपर्ड के हर मूवमेंट पर ध्यान रखने के लिए सरिस्का स्टाफ लगातार गश्त कर रहा है.
सदर के फॉरेस्टर भीम सिंह ने बताया पिंजरों की दिशा को बदला गया है और पिंजरों को हरे भरे पेड़ पौधों की पत्तियों से ढका गया है, ताकि पैंथर सिर्फ एक तरफ से देख सके और उसको जब मेमना व बकरा दिखाई दे. तो उसका शिकार करने का प्रयास करें और पिंजरे में कैद हो जाए. वहीं, लेपर्ड के हर मूवमेंट पर ध्यान रखने के लिए सरिस्का स्टाफ लगातार गश्त कर रहा है. उम्मीद है जल्द पैंथर पकड़ में आयेगा, जिसको रेस्क्यू कर सरिस्का में छोड़ने का काम किया जाएगा.
राजर्षि कॉलेज में विचरण कर रहा पैंथर गुरुवार और शुक्रवार की रात कॉलेज परिसर में बने आवास के आसपास पहुंच गया. आवास में बाउंड्री वॉल नहीं है और उनका स्वान अंदर बंधा हुआ था, अन्यथा स्वान पर हमला कर पैंथर उसे उठा ले जाता. अब कॉलेज पर सर में रहने वाले परिवार भी दहशत में है. उन्होंने अपने स्वान को स्टोर रूम में बांध रखा है. वहीं, पिंजौर के आसपास रोज घूम कर निकल जाता है पैंथर. वही कॉलेज प्रशासन द्वारा अलर्ट के पोस्टर लगाए गए हैं.
वहीं, नजदीक बनी अलकापुरी, बैंक कॉलोनी ,शांतिकुंज, मोती डूंगरी कॉलोनी के लोगों में दहशत हर दिन बढ़ रही है. पैंथर लगातार झाड़ियां में काफी समय से रह रहा है, लेकिन पकड़ में नहीं आ रहा. घनी झाड़ियां होने से ट्रेंकुलाइज करना आसान नहीं है. शनिवार सुबह भी कॉलेज परिसर में बने घर के आसपास पैंथर के पग मार्ग देखे गए. स्वान का भोजन पसंद होने के चलते वह लगातार 3 दिन से इसी घर के आसपास आता है, पिंजरे की तरफ मुड़कर भी नहीं देखता.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शीतलहर की चेतावनी, 2.0 डिग्री तक लुढ़का पारा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!