Trending Photos
Alwar news: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अलवर शाखा का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार देर शाम आईएमए हॉल में आयोजित किया गया जिसमें आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद कुमार अग्रवाल ने शाखा अध्यक्ष डॉ एस सी मित्तल , सचिव डॉ विजय सिंह चौधरी और कोषाध्यक्ष डॉ दीपक श्रीवास्तव सहित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आईएमए के राष्ट्रीय सयुंक्त सचिव डॉ आनन्द प्रकाश थे, अध्यक्षता आईएमए के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ एम एन थरेजा ने की, मंच संचालन गिरीश गुप्ता, प्रवीण व कुमुद गुप्ता ने किया.
इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलवर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया ,कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद ने हर जरूरी मदद करने का आश्वासन दिया, इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ एस सी मित्तल ने आईएमए के जीर्णोद्धार सहित अन्य गतिविधियों पर प्रकाश डाला, पूर्व अध्यक्ष डॉ विजयपाल यादव ने बताया उनके पिछले कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में पूर्व सचिव डॉ राकेश तिवारी, डॉ जीएस सोलंकी, पीएमओ डॉ सुनील चौहान, डॉ नन्दिनी शर्मा आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Jhunjhunu news: चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी को लगा राजनैतिक झटका, प्रतिद्वंद्वी संपत देवी बनी मंडल अध्यक्ष
आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद ने मीडिया से बातचीत में कहा राजस्थान में सरकार की आदत सविंदा की पड़ गयी है इसलिए नए डॉक्टर्स की भर्ती नही की जा रही , उन्होंने कहा देश मे स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जीडीपी का पांच प्रतिशत हेल्थ सेक्टर पर खर्च होना चाहिए , पहले यह सिर्फ डेढ़ प्रतिशत था जो इस वित्तीय वर्ष में 3 प्रतिशत का प्रावधान रखा गया है , उन्होंने कहा देश मे डॉक्टर्स की कमी नही है सिर्फ सरकारों को सोच बदलने की आवयशता है, इसके साथ ही उन्होंने राइट टू हेल्थ बिल पर कहा ट्रेन में भी अलग अलग श्रेणी के विकल्प होते है उसी अनुसार किराया वसूल किया जाता है इसी तरह राइट टू हेल्थ बिल को सरकार जबरन सौंपना चाहती थी.
ये भी पढ़ें- Jaipur news: 4 दिन तक रही सफाईकर्मियों की हड़ताल, अब अवकाश किये निरस्त, जानिए मामला