Alwar News: रामगढ़ क्षेत्र के नौगांवा थाना अंतर्गत पाटा गांव में एक युवक ने सोशल मीडिया पर मंदिर के लिए धार्मिक भावना भड़काने वाली आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की, जिसको लेकर हिंदू संगठन के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया.
Trending Photos
Alwar News: रामगढ़ क्षेत्र के नौगांवा थाना अंतर्गत पाटा गांव में एक युवक ने सोशल मीडिया पर मंदिर के लिए धार्मिक भावना भड़काने वाली आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की, जिसको लेकर हिंदू संगठन के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया. मंगलवार को ही हिंदू संगठन के लोगों ने थाने का घेराव किया था. जिन्होंने नौगांवा थाने पर जाकर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
परमजीत पुत्र भगत सिंह जाति ब्राह्मण सिख निवासी पाटा ने नौगांवा थाने पर रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में लिखा है कि गांव पाटा निवासी असपाक पुत्र भबल खान जाति सक्का मेंव ने अपनी आईडी से फेसबुक पर हिंदुओं की भावना भड़काने वाली एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली है. जिससे समस्त हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा है.
सभी हिंदू संगठन के लोगों में भारी आक्रोश है. इस युवक ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर क्षेत्र में सांप्रदायिक दंगों को भड़काने का प्रयास किया है. साथ ही पोस्ट में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया है. जिससे क्षेत्र का भाईचारा खराब हो रहा है. यह आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं. जो धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.
थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने दी गई रिपोर्ट के आधार पर धार्मिक भावना फैलाने वाली विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. थाने पर स्पेशल टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी की तलाश में जुटी हुई है. डीएसपी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि नौगांवा थाने पर एक युवक के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने वाला एक मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन कर आरोपी युवक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.