Kishangarh bass News: ग्राम पंचायत मूसाखेड़ा में महंगाई राहत कैंप का हुआ आयोजन, लोगों का मिल रहा है पोजिटिव रूझान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1673310

Kishangarh bass News: ग्राम पंचायत मूसाखेड़ा में महंगाई राहत कैंप का हुआ आयोजन, लोगों का मिल रहा है पोजिटिव रूझान

 Alwar,Kishangarh bass  News: पंचायत समिति किशनगढ़ बास की ग्राम पंचायत मूसखेड़ा में महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान का अयोजन  किया गया . जिसमें विधायक दीपचंद खैरिया और  पंचायत समिति किशनगढ़ बास प्रधान बीपी सुमन  शामिल हुए.

Kishangarh bass News: ग्राम पंचायत मूसाखेड़ा में  महंगाई राहत कैंप का हुआ आयोजन, लोगों का मिल रहा है पोजिटिव रूझान

Alwar,Kishangarh bass  News: अलवर जिले के किशनगढ बास पंचायत समिति किशनगढ़ बास ग्राम पंचायत मूसाखेड़ा में महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान का अयोजन हुआ. प्रशासन गांव के संग अभियान के मुख्य अतिथि विधायक एवं उपाध्यक्ष राजस्थान किसान आयोग दीपचंद खैरिया, पंचायत समिति किशनगढ़ बास प्रधान बीपी सुमन रहे.

यह भी पढ़ेंः  राजस्थान में कौन है वो टॉप-10 पुलिस अफसर जिन्हें अशोक गहलोत सरकार ने दिया प्रमोशन का तोहफा, देखें डिटेल

 मुख्यमन्त्री के जरिए राज्य की जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचानें के लिए महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन किया गया है. इस दौरान विधायक दीपचंद खैरिया, प्रधान बीपी सुमन ने सम्बोधित करते कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने आमजन एवं पात्र व्यक्तियों के लिए राहत शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है जिसमें सभी पात्र व्यक्तियों को एक स्थान पर ही सभी योजनाओं का लाभ मुहैया कराई जा रहा है. इस दौरान महंगाई राहत कैंप में काफी संख्या में महिला- पुरुष पंहुचे तथा विभिन्न योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया.

 इस मौके पर शिविर प्रभारी गंगाधर मीणा, विधायक दीपचंद खैरिया, प्रधान बीपी सुमन ने लाभार्थियों को मुख्यमन्त्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की बढ़ी राशि, मुख्यमन्त्री चिरंजीवी दुर्घटना की बढ़ी राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना न्यूनतम एक हजार रुपये, मुख्यमन्त्री कामधेनू योजना, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना, निःशुल्क अन्नपूर्णा योजना, निःशुल्क बिजली योजना, गैस सिलेंडर योजना के प्रमाण पत्र सौंपे. शिविर के दौरान उपखण्ड गंगाधर मीना, प्रधान बीपी सुमन, विकास अधिकारी राजकुमार बायला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप बसवाल ने आमजन को योजनाओं का रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. शिविर की उप जिला कलेक्टर गंगाधर मीना ने लगातर मॉनिटरिंग की.

यह भी पढ़ेंः डेटिंग ऐप पर जयपुर की विधवा महिला को हुआ नाइजीरियन युवक से प्यार, शादी का झांसा देकर लगाया चूना

Trending news