Alwar: अलवर जिला बास्केटबॉल संघ के चुनाव संपन्न,जानिए कौन बना अध्यक्ष
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1682525

Alwar: अलवर जिला बास्केटबॉल संघ के चुनाव संपन्न,जानिए कौन बना अध्यक्ष

अलवर न्यूज: अलवर जिला बास्केटबॉल संघ के चुनाव संपन्न हो गए हैं. जिला बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष सुजीत नेहरा बने हैं.कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र चौधरी को बनाया गया है.

 

Alwar: अलवर जिला बास्केटबॉल संघ के चुनाव संपन्न,जानिए कौन बना अध्यक्ष

Alwar: हाई कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को अलवर जिला बास्केटबॉल संघ के चुनाव मोती डूंगरी स्थित कॉपरेटिव बैंक परिसर में आयोजित हुए . जिला खेल अधिकारी सबल प्रताप सिंह व निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कुमार की देखरेख में चुनाव संपन्न कराए गए , जिला बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष बने सुजीत नेहरा सहित पूरी कार्यकारिणी का निर्विरोध चयन हुआ.

जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अमित चौधरी, सचिव पन्नालाल सैनी, कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्र कुमार पटेल व घनश्याम दास सैनी, संयुक्त सचिव पद पर गजेंद्र कुमार सैनी, योगेश चंद्र सैनी, मुकेश चंद शर्मा व वरिष्ठ सदस्य के रूप में पल्लवी जादौन व रवि शेखर सोनी चुने गए हैं .

निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मुझे निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था. इसमें सदस्यता से सबंधित कुछ विवाद थे. जो आपत्तियां आई उनका निस्तारण किया गया. अब निर्वाचन की नई कार्यकारिणी का गठन हो चुका है. जिला बास्केटबॉल संघ में अब अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव के पद पर निर्वाचन हुआ है. इन सबका निर्वाचन निर्विरोध हुआ. निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मुझे निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था.

इसमें सदस्यता से सबंधित कुछ विवाद थे. जो आपत्तियां आई उनका निस्तारण किया गया. अब निर्वाचन की नई कार्यकारिणी का गठन हो चुका है. जिला बास्केटबॉल संघ में अब अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव के पद पर निर्वाचन हुआ है. इन सबका निर्वाचन निर्विरोध हुआ है. कार्यकारिणी के सदस्य भी बनाए गए हैं नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुजीत नेहरा ने कहा कि बास्केटबॉल खेल में अलवर जिले का नाम प्रदेश व देश स्तर पर जाना गया था. अब उसी नाम को वापस आगे लाने का प्रयास रहेगा. सिर्फ खिलाड़ियों के हित में निर्णय होंगे. खिलाड़ी व खेल ही सर्वोच्च रहेंगे. पहले हमारे सार्थियों के विचार अलग होने के कारण कुछ सदस्यता को लेकर विवाद हुए थे. उसके बाद अब कोर्ट के आदेश पर निर्वाचन हुआ है.

यह भी पढ़ें- 

6 महीने की है बात, राजस्थान में फिर से 2003 और 2013 जैसे होंगे हालात: वसुंधरा राजे

इस दिन आ रहा है RBSE 8वीं का रिजल्ट, फिर जारी होगा 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट Biggest Updates

Trending news