Alwar beef Mandi case Day Three : राजस्थान के अलवर के बरसंगपुर में बीफ मंडी पर तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी, 12 बाइक और 1 पिकअप ट्रक जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2121479

Alwar beef Mandi case Day Three : राजस्थान के अलवर के बरसंगपुर में बीफ मंडी पर तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी, 12 बाइक और 1 पिकअप ट्रक जब्त

Alwar beef Mandi case, Day Three : राजस्थान के अलवर खैरथल जिले के किशनगढ़ बास में बीफ मंडी पर तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी है. इस सर्च आपरेशन में 12 बाइक और 1 पिकअप ट्रक को जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि रोजाना बीस से पचीस गायें यहां पर काटकर हाईवे पर इन गाड़ियों में भरकर सप्लाई किया जा रहा था.   

Alwar beef Mandi case Day Three : राजस्थान के अलवर के बरसंगपुर में बीफ मंडी पर तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी, 12 बाइक और 1 पिकअप ट्रक जब्त

Alwar beef Mandi case, Day Three Action : राजस्थान के अलवर खैरथल जिले के किशनगढ़ बास में बीफ की मंडी पर कार्रवाई जारी है. इस मामले में आरोपियों को खिलाफ प्रशासन का तीसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने के लिए सरकारी जमीन पर की जा रही खेती को ट्रैक्टर द्वारा जुताई कर नष्ट किया जा रहा है. प्रशासन के द्वारा दो दर्जन के करीब ट्रैक्टरों को मौके पर बुलाकर सरकारी जमीन पर खड़ी फसल को नष्ट किया जा रहा है.

अलवर बीफ मंडी मामले में तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी

पुलिस द्वारा इन इलाकों में लगातार सर्च आपरेशन भी चलाया जा रहा है. इस सर्च आपरेशन में 12 बाइक और 1 पिकअप ट्रक को जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि रोजाना बीस से पचीस गायें यहां पर काटकर बीफ हाईवे पर इन गाड़ियों में भरकर सप्लाई किया जा रहा था. इस  सर्च आपरेशन अभियान के दौरान गोकशी के सबूत भी मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है. जिसके बाद इस बीफ मंड़ी की असली कहानी सामने आएगी.

सर्च आपरेशन में 12 बाइक और 1 पिकअप ट्रक को जब्त

इधर, पुलिस अब तक हिरासत में लिए गये  पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर बीफ मंडी के तार और सुराग एक्कट्ठा कर रही है. इस पूरे मामले में पुलिस की मिलीभगत को लेकर कई जानकारी सामने आई है. पूरे मामले के खुलासे के बाद कई और पुलिस अधिकारी नप सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan : Alwar Beef Mandi मामले में प्रशासन का बड़ा Action, 50 पुलिसकर्मी जंगल में तैनात, 300 बीघा जमीन पर चला Bulldozer

उधर वीएचपी और बजरंग दल विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है, इनकी मांग है कि बीफ मंडी चलाने शामिल पुलिस अफसरों और नेताओं पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

वीएचपी और बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

 

इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा. प्रशासन के द्वारा दो दिन पहले पीला पंजा चला कर आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला कर उनको ध्वस्त किया गया था. साथ ही प्रशासन के द्वारा इस मामले में कार्रवाई करते हुए 5 को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. तीसरे दिन भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से फसल बन के मामले में ट्रैक्टर चला कर फसलों को नष्ट किया जा रहा है.

Trending news