Trending Photos
Upen Yadav : राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से स्कूल व्याख्याता भर्ती का रिजल्ट जारी करने वरिष्ठ अनुमोदक भर्ती की समस्याओं को दूर करने के साथ ही पेपर लीक प्रकरण में उचित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग का घेराव किया गया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार छात्रों पर सिविल लाइन थाना पुलिस की ओर से लाठीचार्ज करते हुए बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के साथ ही एक अन्य युवक को हिरासत में ले लिया गया. जिन से कड़ी पूछताछ करते हुए बिना अनुमति प्रदर्शन को लेकर सवाल-जवाब भी किए गए. जिसके बाद 151 के तहत उपेन यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ा गया है.
मीडिया से बातचीत करते हुए उपेन यादव ने कहा कि वह बेरोजगारों की आवाज बंद कर लोक सेवा आयोग पहुंचे थे और शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था पुलिस की अनुमति के बाद ही कुछ देर यहां अपना विरोध जताकर वह जाने वाले थे इतनी ही देर में थाना प्रभारी दलबीर सिंह द्वारा लाठीचार्ज कर दिया गया इसमें कई छात्रों के चोट भी आई है उन्होंने कहा कि उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि यह लाठियां उन भ्रष्टाचारियों और पेपर लीक करने वाले लोगों पर चलनी चाहिए जिनकी वजह से बेरोजगार परेशान हो रहा है.
पीछे से आकर धोखे से युवा बेरोजगारों के ऊपर लाठीचार्ज करने वाले
थाने ले जाकर मेरी दाढ़ी और बालों को खींचने वाले अजमेर सिविल लाइंस थाना SHO दलवीर सिंह जी को 3दिन के अंदर #सस्पेंड नहीं किया गया तो अजमेर कलेक्ट्रेट पर मैं अनशन पर बैठूंगा#युवाओं_पर_लाठीचार्ज_बर्दाश्त_नहीं_किया_जाएगा pic.twitter.com/2S8AFZDufq— Upen Yadav (@TheUpenYadav) February 7, 2023
पेपर लीक करने के बाद बदमाश यहां से फरार हो गए हैं उन्हें अब तक नहीं पकड़ा गया है साथ ही आरपीएससी प्रशासन की लापरवाही के चलते लगातार भर्तियां अधर झूल में पड़ी है जिनका रिजल्ट कब तक जारी नहीं किया गया है कई बेरोजगार अभ्यर्थियों को लेकर परेशान हो रहे हैं इन सभी समस्याओं को लेकर वह लगातार आंदोलन करते रहेंगे और आगामी दिनों में वह जयपुर में मंत्रियों का घेराव करने के साथ ही एक बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे और बेरोजगारों की समस्याओं को लगातार सरकार के सामने लाते रहेंगे.
ये भी पढ़ें..