नसीराबाद के बैंवजा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री की दीवार ढह जाने से एक महिला श्रमिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक महिला श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे नसीराबाद अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर गंभीरावस्था के कारण अजमेर रेफर कर दिया गया है.
Trending Photos
Nasirabad: राजस्थान के नसीराबाद के बैंवजा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री की दीवार ढह जाने से एक महिला श्रमिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक महिला श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे नसीराबाद अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर गंभीरावस्था के कारण अजमेर रेफर कर दिया गया है.
नसीराबाद के निकट बैवंजा औद्योगिक क्षेत्र है जहां पर पत्थर पीसने की फैक्ट्री में सनोद गांव की तीन श्रमिक महिलाएं काम कर रही थी और तभी पास की फैक्ट्री की लगभग 20 फुट ऊंची पत्थर की दीवार ढह गई.
विडंबना की परिकाष्ठता तो यह रही कि पत्थर की चुनाई से बनी इस दीवार का सारा मलबा उसी तरफ गिरा जहां पर श्रमिक महिलाएं कार्य कर रही थी. श्रमिक महिलाओं पर पत्थर की दीवार का मलबा गिरते ही फैक्ट्री के एक व्यक्ति ने बाहर निकल कर जोर से चिल्लाना शुरु किया, जिसकी आवाजें सुनकर आसपास के व्यक्ति मौके पर पहुंच गए और उन्हें एक निजी वाहन द्वारा राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया.
नसीराबाद राजकीय सामान्य चिकित्सालय में सनोद गांव निवासी श्रमिक महिला श्रीमती गीता पत्नी श्रीपाल की जांच करके मृत घोषित कर दिया और सनोद गांव की ही श्रमिक महिला श्रीमती बदाम पत्नी रामलाल को प्राथमिक उपचार देकर गंभीरावस्था के कारण उसे अजमेर रेफर कर दिया गया. सनोद गांव निवासी श्रीराम पुत्र बद्रीलाल ने सदर पुलिस थाना को रिपोर्ट दी कि छोटे भाई श्रीपाल की पत्नी गीता और इसी गांव के रामलाल खारोल की पत्नी श्रीमती बादाम और उसकी पुत्री और अन्य व्यक्ति रोजाना की तरह किशनलाल शर्मा और सर्वेश्वर की श्याम मिनरल फैक्ट्री में काम करने गए थे.
छोटे भाई की पत्नी श्रीमती गीता और अन्य मजदूर करीब तीन-चार माह से फैक्ट्री में पत्थर छाटने और मशीन में पिसाई के लिए पत्थर डालने का कार्य कर रहे हैं. हमेशा की तरह काम करते वक्त संजय कंसल की पास की फैक्ट्री की जर्जर दीवार अचानक गिर गई, जिसका मलवा गीता, बादाम और अन्य मजदूरों पर गिरने से सभी के चोटें आई और नसीराबाद अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने श्रीमती गीता की जांच करके उसे मृत घोषित कर दिया. बादाम की हालत गंभीर होने के कारण उसे अजमेर रेफर कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना श्री श्याम मिनरल फैक्ट्री में काम करते वक्त घटित हुई है.
सदर पुलिस थाना ने मुकदमा दर्ज करके मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और पुलिस ने कार्रवाई आरंभ कर दी है. वहीं दूसरी तरफ नसीराबाद के पलसानिया रोड निवासी संजय कंसल ने सदर पुलिस थाना को रिपोर्ट दी कि उसकी फैक्ट्री बैंवजा रीको इंडस्ट्रियल एरिया में है. इस फैक्ट्री के पीछे किशनलाल और सर्वेश्वर की फैक्ट्री है और उनकी फैक्ट्री में पत्थर पिसाई का कार्य किया जाता है. साथ ही उन्होंने फैक्ट्री की इस दिशा में चारदीवारी नहीं बनवाई और नियमानुसार सेट बैक छोडे और बिना दीवार के पास ही वाइब्रेटर लगा दिया.
वाइब्रेटर चलने से दीवार को खतरा उत्पन्न हो गया और उसे कई बार वाइब्रेटर को नियमानुसार दूर करने के लिए कहा लेकिन हमेशा टालता रहा. पत्थर पीसने की उस फैक्ट्री में दीवार के पास ही वाइब्रेटर चलाने के कारण दीवार ढह गई. इतना ही नहीं बल्कि इस दीवार के पास ही पत्थर डालता रहा और पत्थर पीसने के वाइब्रेटर के कारण दीवार ढह गई, जिससे फैक्ट्री की चारदीवारी को भी नुकसान पहुंचा है. रिपोर्ट में बताया कि पड़ोसी फैक्ट्री के संचालक किशनलाल और सर्वेश्वर नियमानुसार सैट बैक छोड़कर वाइब्रेटर लगाते तो यह हादसा नहीं होता.
Reporter: Manveer Singh
यह भी पढ़ें -
नसीराबाद में खेत में काम करते हुए महिला को लगा करंट, हुई मौत
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें