एमडीएस यूनिवर्सिटी में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर अर्धनग्न होकर विद्यार्थियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया.
Trending Photos
Ajmer: जिले की महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों ने सामूहिक रूप से अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. एबीवीपी, एनएसयूआई के साथ ही सभी संगठन की युवा शक्ति ने राजस्थान सरकार से छात्र संघ चुनाव से पहले एडमिशन प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग रखी. विद्यार्थियों का कहना है कि अब तक पीजी में प्रवेश नहीं दिया गया है. जिसके कारण कई छात्र ऐसे हैं, जो चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन वह इससे वंचित रह सकते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.
एमडीएस यूनिवर्सिटी में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर अर्धनग्न होकर विद्यार्थियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया.
विद्यार्थियों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. चेतावनी दी गई है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार कर निर्णय नहीं लिया गया तो 15 अगस्त के दिन विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ ही राज्य सरकार की होगी.
विद्यार्थियों का कहना है कि यूनिवर्सिटी ऑटोनॉमस बॉडी है, ऐसे में वह स्वविवेक से सभी डिसीजन ले सकती है, लेकिन इसके बावजूद भी राज्य सरकार से अनुमति के बाद ही यहां कार्य होते हैं. जिसके कारण विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ रहा है. छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं हुआ तो कुलपति को कार्यालय में प्रवेश भी नहीं देने दिया जाएगा.
छात्र प्रतिनिधियों का कहना है कि कोविड-19 महामारी के 2 साल बाद राजस्थान में चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में राजनीति की पहली सीडी छात्र संघ चुनाव है. इस चुनाव में सभी छात्र नेता अपनी दावेदारी जता रहे हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन की खामियों के चलते कई छात्र नेता चुनाव प्रक्रिया में शामिल ही नहीं हो सकते, क्योंकि उनका एडमिशन भी अब तक नहीं हुआ है, इसी के विरोध भी यह आंदोलन किया गया है.
Reporter- Ashok Bhati
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
ये खबरें भी राजस्थान रोडवेज मुख्यालय पर कर्मियों ने किया प्रदर्शन, टाइम पर वेतन-पेंशन देने की मांग
बाड़ी में फुलरिया विसर्जन के दौरान तालाब में डूबी बच्ची, हुई मौत