Mahashivratri 2024: 8 मार्च शुक्रवार यानी कल महाशिवरात्रि का महापर्व है. हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का काफी महत्व है. इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की शादी हुई थी. इस दिन मंदिरों में भारी भीड़ नजर आएगी. ऐसे में जानिए महाशिवरात्रि पर किस रंग के कपड़े पहनना शुभ माना गया है.
महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दिशी को मिनाई जाती है. इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च 2024 को मनाया जाएगा.
महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करते वक्त कपड़ों के रंग का बहुत ध्यान रखना चाहिए. इस दौरान शिवजी के पंसदीदा रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
महाशिवरात्रि पर हरे रंग के कपड़े पहनकर शिवजी की पूजा करनी चाहिए. इसके अलावा आप इस दिन पीले, सफेद और लाल रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं.
महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ का अभिषेक करने से आप पर भगवान का आशीर्वाद बना रहता है. इस दिन शिवलिंग पर बेलपत्र, मदार का फूल, दही और दूध अर्पित करना चाहिए.
कहते हैं कि महाशिवरात्रि पर चांदी की शिवलिंग दान करने से जीवन में किसी चीज की कमी नहीं रहती है. इस दिन आप 108 बार ॐ नमः शिवाय का जाप करें. इससे जीवन में आने वाले कष्ट दूर होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़