एनडीपीएस एक्ट में की बड़ी कार्रवाई, 800 ग्राम अफीम समेत 2 युवक गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1242950

एनडीपीएस एक्ट में की बड़ी कार्रवाई, 800 ग्राम अफीम समेत 2 युवक गिरफ्तार

ब्यावर से नागेलाव की ओर बाइक पर आ रहे युवकों को रोककर पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी ली गई.

एनडीपीएस एक्ट में की बड़ी कार्रवाई, 800 ग्राम अफीम समेत 2 युवक गिरफ्तार

Nasirabad: पीसांगन पुलिस ने बीती रात्रि को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के नागेलाव तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान एनडीपीएस एक्ट में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 848 ग्राम अफीम समेत 2 युवकों को बाइक समेत गिरफ्तार किया. मामले की जांच मांगलियावास थानाधिकारी सुनील टाडा के सुपुर्द की गई है. 

जिन्होंने मामले की जांच शुरू करते हुए पीसांगन पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्त में लेकर न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया. पीसांगन थानाधिकारी नरपतराम बाना के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर उन्होंने नागेलाव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने तिराहे पर एएसआई सुरेंद्रकुमार,कॉन्स्टेबल भंवरलाल ज्याणी,प्रकाश जाखड़,मुकेश ओलन,अनिल माली के साथ नाकाबंदी लगाई.

इस दौरान ब्यावर से नागेलाव की ओर बाइक पर आ रहे युवकों को रोककर पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर दोनों युवकों के कब्जे से अफीम बरामद हुई. इस पर दोनों युवकों को थाने लाकर पूछताछ करने पर इन्होंने भीलवाड़ा जिले के बदनौर थानांतर्गत अक्षयगढ़ निवासी 35 वर्षीय गिरधारी गुर्जर पुत्र बालू गुर्जर व चितौड़गढ़ जिले के निबाहेड़ा थानांतर्गत सरलाई गांव निवासी 22 वर्षीय राहुल गुर्जर पुत्र पन्नालाल गुर्जर बताया. 

थानाधिकारी नरपत राम बाना ने बताया कि अफीम का माप तौल करने पर गिरधारी गुर्जर व राहुल गुर्जर के कब्जे से बरामद अफीम 848 ग्राम हुई. इस पर गिरधारी गुर्जर व राहुल गुर्जर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में नामजद मामला दर्ज कर इनके कब्जे से बरामद 848 ग्राम अफीम व बाइक को एनडीपीएस एक्ट में जब्त कर गिरधारी गुर्जर व राहुल गुर्जर को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया. 

थानाधिकारी नरपत राम बाना ने बताया कि मामले की जांच मांगलियावास थानाधिकारी सुनील टाडा के सुपुर्द की गई. जिन्होंने मामले की जांच शुरू करते हुए थाने पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्त में लेकर न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है. थानाधिकारी नरपत राम बाना ने बताया कि पुलिस रिमांड अवधि में आरोपियों ने गिरधारी गुर्जर व राहुल गुर्जर से पूछताछ कर अफीम तस्करी के नेटवर्क का राजफाश करेगी.

यह भी पढ़ेंः कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज के साथ फोटो पर गुलाबचंद कटारिया की सफाई, देखें वीडियो

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 

Trending news