अजमेर में आज राजस्थान राजस्व मंडल के वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर अंशदीप को सौंपा हैं.
Trending Photos
Ajmer: खंडेला के एसडीएम कोर्ट में एडवोकेट हंसराज मावलिया के आत्मदाह और उसके बाद उनकी मृत्यु के चलते भले ही खंडेला एसडीएम को निलंबित कर दिया गया हो लेकिन वकीलों का रोष इससे शांत नहीं हो रहा है. अजमेर में आज राजस्थान राजस्व मंडल के वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर अंशदीप को सौंपा हैं.
राजस्थान राजस्व मंडल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह नरूका ने कहा कि राजस्व अदालतों की न्याय व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन करने की जरूरत है और इसके लिए राजस्थान में राजस्थान रेवेन्यू ज्यूडिशल सर्विसेज का गठन किया जाना चाहिए. इसी के तहत चयनित होकर आने वाले अधिकारियों को राजस्व मामलों के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाना चाहिए.
साथ ही उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि राजस्थान राजस्व मंडल में सदस्य के रूप में भी राजस्व वकीलों की नियुक्ति होनी चाहिए. पुष्पेंद्र सिंह नरूका ने कहा कि खंडेला की घटना से पूरे राजस्थान के वकीलों में रोष व्याप्त है. वकीलों की मांग है कि भ्रष्टाचार के जिस मामले में एडवोकेट हेमराज ने आत्मदाह किया और उस पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए और संबंधित एसडीएम और एसएचओ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
Reporter: Manveer Singh
यह भी पढ़ें - शादी डॉट कॉम के जरिए चढ़ा इश्क का खुमार, लड़की ने लगाया गाढ़ा चुना तो उतरा प्यार का पारा
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.