करवा चौथ पर राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और झूंझुनूं में कितने बजे निकलेगा चांद ?
Advertisement

करवा चौथ पर राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और झूंझुनूं में कितने बजे निकलेगा चांद ?

Karwa chauth moon time today : करवा चौथ पर राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और झुंझुनूं में चांद कितने बजे निकलेगा. और राजस्थान में आज मौसम कैसा रहेगा. क्या 13 अक्टूबर को राजस्थान में बारिश होगी या आसमान खुला रहेगा.

करवा चौथ पर राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और झूंझुनूं में कितने बजे निकलेगा चांद ?

Karwa chauth moon time today : राजस्थान में 13 अक्टूबर पर करवा चौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह है. महिलाएं व्रत रख रही है. करवा चौथ पर व्रत के बाद विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया जाता है. महिलाएं अपने अखंड सुहाग के साथ साथ पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत करती है. और व्रत खोलने के लिए चांद के निकलने का इंतजार किया जाता है. ऐसे में आइए जानते है कि करवा चौथ पर जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और झुंझुनूं में चांद कितने बजे निकलेगा. 

राजस्थान में करवा चौथ पर चांद का समय

करवा चौथ पर जयपुर में 08:22 बजे चांद निकलेगा

करवा चौथ पर अजमेर में 08:17 बजे चांद निकलेगा

करवा चौथ पर कोटा में 08:25 बजे चांद निकलेगा

करवा चौथ पर जोधपुर में 08:33 बजे चांद निकलेगा

करवा चौथ पर झुंझुनूं में 08:20 बजे चांद निकलेगा

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में करवा चौथ पर मौसम कैसा रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे या चांद निकलेगा. 13 अक्टूबर पर करवा चौथ से दो दिन पहले यानि 11 अक्टूबर को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था. जिसमें भरतपुर, अलवर और जयपुर जिले भी शामिल थे. जिससे व्रत करने वाली महिलाओं की चिंताएं बढ़ गई थी. लेकिन अब मौसम विभाग का कहना है कि 12 अक्टूबर के बाद मौसम बदला है. जिससे 13 अक्टूबर के दिन करवा चौथ के मौके पर राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. जिससे आसमान में चांद साफ दिखाई देगा.

हालांकि दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहने से यहां महिलाओं को व्रत खोलने में इंतजार करना पड़ सकता है. या चांद देखने में परेशानी हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. जिससे महिलाओं को चांद देखने में काफी मुश्किलें हो सकती है.

करवा चौथ पर राजस्थान में अलवर, भरतपुर और जयपुर से लेकर जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, नागौर, झुंझुनूं समेत कोटा, झालावाड़ और बारां, बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर जिलों में आसमान खुला रहेगा. बारिश की संभावनाएं कम रहेगी. जिससे यहां मौसम साफ सुथरा रहेगा और चांद देखने में कोई समस्या नहीं आएगी.

करवा चौथ पर चांद कितने बजे निकलेगा

करवा चौथ पर राजस्थान के अलावा देश के अन्य शहरों में चांद निकलने के समय के बारे में बात करें तो ज्यादातर शहरों में 8 बजे के आसपास चांद निकलेगा. लेकिन मुंबई जैसे कुछ शहरों में पौने 9 बजे तक चांद के निकलने का इंतजार करना पड़ सकता है. 

दिल्ली 08:12 बजे

मुंबई 08:51 बजे

बेंगलुरु 08:40 बजे

पटना 07:50 बजे

अहमदाबाद 08:54 बजे

सूरत 08:46 बजे

मेरठ 08:09 बजे

आगरा 08:11 बजे

नोएडा 08:12 बजे

लखनऊ 08:02 बजे

गोरखपुर 08:00 बजे

मथुरा 08:12 बजे

कोलकाता 07:39 बजे

जौनपुर 08:01 बजे

अलीगढ़ 08:10 बजे

बरेली 08:03 बजे

इटावा 08:08 बजे

अयोध्या 07:55 बजे

कानपुर 08:04 बजे

सहारनपुर 08:10 बजे

रामपुर 08:02 बजे

फर्रुखाबाद 08:05 बजे

इंदौर 08:31 बजे

भोपाल 08:22 बजे

ग्वालियर 08:13 बजे

चंडीगढ़ 08:09 बजे

रोहतक 08:14 बजे

हिसार 08:17 बजे

देहरादून 08:04 बजे

अमृतसर 08:15 बजे

हरिद्वार 08:05 बजे

ये भी पढ़ें- जानिए करवा चौथ पर राजस्थान में निकलेगा चांद या छाए रहेंगे बादल, कितने बजे निकलेगा चांद

Trending news