Trending Photos
Ajmer Crime News: अजमेर जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में गेंगवार की एक बड़ी वारदात को होने से रोकते हुए भरतपुर के चार शूटर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साथ पिस्टल मैगजीन सहित 82 जिंदा कारतूस बरामद किया है. मुखबिर से मिली खास सूचना पर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने कल देर रात कुंदन नगर इलाके की घेराबंदी करते हुए करीब 4 घंटे तक 100 से ज्यादा मकान में सर्च अभियान चला कर छुपे हुए बैठे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया.
पुलिस गिरफ्त में आए चारों बदमाश भरतपुर जिले के रहने वाले हैं जिनके नाम कपिल कुमार, विजय उर्फ विक्की, अभिषेक और सौरभ है. इन चारों को कुख्यात गैंगस्टर वरुण चौधरी और आकाश सोनी ने अजमेर में संजय मीणा सहित तीन लोगों की हत्या करने के लिए भेजा था जिन में एक स्वर्ण कारोबारी और एक पूर्व विधायक शामिल है. एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि पिछले लंबे समय से वरुण चौधरी और संजय मीणा के बीच में अदावत चली आ रही थी जिसके चलते वरुण चौधरी गैंग की ओर से संजय मीणा को जान से मारने की नीयत से पूरी योजना बनाई गई थी.
इसके लिए भरतपुर से आए पुलिस गिरफ्त में चारो बदमाश कुंदन नगर इलाके के एक मकान में पिछले 15 दिनों से छुपे हुए थे और रेकी कर रहे थे. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अजमेर पुलिस ने एक बड़ी वारदात को होने से रोकने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.
यह भी पढ़े-
जिसने जलाया झंडा, उसे ही मिला BJP का टिकट! कोटपूतली में टिकट दावेदारों ने जताया रोष