चुप्पी तोड़ो, खुल कर बोलो कार्यशाला संपन्न, बच्चियों के स्वास्थ्य समस्याओं पर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1292631

चुप्पी तोड़ो, खुल कर बोलो कार्यशाला संपन्न, बच्चियों के स्वास्थ्य समस्याओं पर हुई चर्चा

 जवाजा ब्लॉक में प्रधानाचार्य की चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो अभिमुखीकरण कार्यशाला राजकीय जैन गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई.

चुप्पी तोड़ो, खुल कर बोलो कार्यशाला संपन्न, बच्चियों के स्वास्थ्य समस्याओं पर हुई चर्चा

ब्यावर: जवाजा ब्लॉक में प्रधानाचार्य की चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो अभिमुखीकरण कार्यशाला राजकीय जैन गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई. अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सुशासन अंतर्गत नवाचारी कार्यक्रम महिला शिक्षा, महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं जेंडर समता आधारित समाज निर्माण के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर जिला स्टीयरिंग समूह के समन्वयक रामविलास जांगिड़ ने किशोरों के प्रजनन एवं स्वास्थ्य, चोट एवं हिंसा, गैर संचारी रोग आदि पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें किशोर-किशोरियों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए.

जिला स्टीयरिंग समूह की सदस्या दर्शना शर्मा ने किशोरों के पोषण एवं स्वास्थ्य तथा किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य प्रबंधन पर वार्ता करते हुए कहा कि हमें संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखना चाहिए. जिला प्रभारी समसा वी. डी. बुनकर ने अभियान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. सीबीईओ राजेंद्र प्रसाद जोशी ने अभियान की अवधारणा स्पष्ट करते हुए आउटपुट की अपेक्षा की.

इस अवसर पर संदर्भ गोपाल शर्मा, प्रमिला कच्छावा, संजीत सिंह, संतोष सांमरिया, मोना शर्मा आदि उपस्थित थे.इस मौके पर संस्था नीतू विजय ताराचंद जांगिड़ महेश शर्मा आरती अमरावत रजनी बाला पूनमचंद वर्मा सीमा कृपलानी सहित ब्लॉक के अन्य संस्था प्रधान मौजूद रहे.

Reporter- Dilip Chouhan

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news