Beawar: योग कक्षा का हुआ शुभारंभ, शहरवासी कर सकेंगे निशुल्क योग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1242739

Beawar: योग कक्षा का हुआ शुभारंभ, शहरवासी कर सकेंगे निशुल्क योग

नवीन निःशुल्क योग कक्षा वर्ष पर्यंत जारी रहेगी. कार्यक्रम के दौरान पतंजलि योग समिति ब्यावर के द्वारा स्थान उपलब्ध कराने के लिए रावत का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया. 

Beawar: योग कक्षा का हुआ शुभारंभ, शहरवासी कर सकेंगे निशुल्क योग

Beawar: पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से सम्बद्ध पतंजलि योग समिति जिला ब्यावर के तत्वावधान में निशुल्क योग कक्षा का शुभारंभ किया गया. शहर के देलवाड़ा रोड हीरानगर स्थित रावत जी की बगीची में आयोजित योग कक्षा का शुभारंभ मदन सिंह रावत द्वारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पहार पहनाकर किया गया.

नवीन निःशुल्क योग कक्षा वर्ष पर्यंत जारी रहेगी. कार्यक्रम के दौरान पतंजलि योग समिति ब्यावर के द्वारा स्थान उपलब्ध कराने के लिए रावत का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया. रविवार को आयोजित योग कक्षा में पतंजलि योग समिति जिला ब्यावर के भारतेन्दु श्रीमाली, तुलसाराम चौधरी, सुरेन्द्र खण्डेलवाल, अमरचंद मूंदड़ा, श्रीमती सोनू अग्रवाल सहित अनेक योग साधक उपस्थित रहे. इस योग कक्षा में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योग शिक्षक योग की विभिन्न विधाओं जैसे यौगिक व्यायाम, आसन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम का अभ्यास करवाएंगे.

समिति के सदस्यों ने बताया कि योग कक्षा का समय प्रातः 6 बजे से सवा सात बजे तक रखा गया है. जिसमें कोई भी पुरुष या महिला योग कक्षा में सम्मिलित होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकता है. समिति ने आग्रह किया है कि योग साधक अपने साथ दरी योगा मैट या  चटाई अवश्य लेकर पधारें. साथ ही अधिक जानकारी के लिए जिला कोषाध्यक्ष अमरचंद मूंदड़ा से संपर्क करने का आग्रह किया गया है.

Reporter-Dilip Chouhan

यह भी पढ़ेंः कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज के साथ फोटो पर गुलाबचंद कटारिया की सफाई, देखें वीडियो

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news