Ajmer news: किसानों व दलितों के हमदर्द थे पंडित बृजमोहन लाल शर्मा, 26वीं पुण्यतिथी पर शहरवासियों ने अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1632115

Ajmer news: किसानों व दलितों के हमदर्द थे पंडित बृजमोहन लाल शर्मा, 26वीं पुण्यतिथी पर शहरवासियों ने अर्पित किए श्रद्धा-सुमन

Ajmer news: राजस्थान इंटक के संस्थापक अध्यक्ष व अधिवेता पंडित बृजमोहनलाल शर्मा की 26वीं पुण्यतिथी मनाई गई. अब से शहर के कन्या महाविद्यालय का नाम पंडित बृजमोहनलाल शर्मा के नाम से जाना जाएगा. शहरवासी ने नाम रखने पर राज्य के सीएम अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया. 

 

 

Ajmer news: किसानों व दलितों के हमदर्द थे पंडित बृजमोहन लाल शर्मा, 26वीं पुण्यतिथी पर शहरवासियों ने अर्पित किए श्रद्धा-सुमन

Ajmer news: शहर में बुधवार को महान स्वतंत्रता सेनानी, राज्य के पूर्व शिक्षा एवं श्रम मंत्री, राजस्थान इंटक के संस्थापक अध्यक्ष व अधिवेता पंडित बृजमोहनलाल शर्मा की 26वीं पुण्यतिथी मनाई गई. इस मौके पर शहर के टाटगढ़ रोड स्थित ब्रह्मानंद धाम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्त्ताओं तथा शर्मा परिवार की और से स्वर्गीय शर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प भेंट कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए.

इस दौरान उपस्थित सैंकड़ों शुभचिंतकों ने बाऊजी अमर रहे के नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया. साथ ही उपस्थित वक्ताओं ने पंडितजी को गरीबों, मजदूरों, किसानों तथा दलितों का सच्चा साथी व हमदर्द बताया. साथ ही बाऊजी की और से बताए गए मार्ग पर चलकर उनके सपनों को साकार करने का आव्हान किया. इसके पश्चात उपस्थित सभी ने वृद्धाश्रम में निवास करने वाले वृद्धजनों को भोजन करवाया तथा आशिर्वाद प्राप्त किया.

 सीएम अशोक गहलोत से की ये मांग
इस दौरान उपस्थित सभी ने शहर के कन्या महाविद्यालय का नाम पंडित बृजमोहनलाल शर्मा के नाम रखने हेतु राज्य के सीएम अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot) का आभार प्रकट किया. साथ ही महाविद्यालय परिसर में उनकी मूर्ति स्थापित करवाने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव भी तैयार किया गया जिसे सीएम के नाम भेजा जाएगा. पुण्यतिथी के मौके पर बुधवार सुबह शहर के मसूदा रोड स्थित गौशाला में गौ माता को हरा चारा तथा वृद्धाश्रम के वृद्धजनों व टाटगढ़ रोड पर खानाबदोश परिवार के लोगों को फल वितरित किए गए.

यह भी पढ़ें- महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश पहुंची अजमेर, राइट टू हेल्थ बिल को लेकर कही ये बड़ी बात

यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एससी जैन, सोहन मेवाडा, पार्षद राजेन्द्र तुनगरिया, विक्रम सोनी, घनश्याम फुलवारी, विकास, दगदी, चिराग, प्रवीण जैन, आशिष पदावत, अनिल कुमार जामड, हरनारायण हेडा, एडवोकेट सुनिल कौशिक, रामपाल कुमावत, रामस्वरूप सेवलिया, विजेन्द्र प्रजापति, अजय स्वामी, भुनवेश शर्मा, राजेश शर्मा, दिनेश शर्मा, संतोष शर्मा, व्याख्खयाता डॉ. एमएल शर्मा, राकेश पारासर, रामकिशोर अग्रवाल, गणपत सर्राफ, नरेन्द्र झंवर, किशन पारासर, नवल मंयक, मुकेश सौलंकी, अनिल शर्मा तथा मनोज शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें- Ajmer: कांग्रेस के संभाग स्तरीय सम्मेलन को लेकर सवाल, विधायक ने कही ये बड़ी बात

Reporter- Dilip Chouhan 

Trending news