Ajmer News: संजीवनी और आदर्श क्रेडिट के निवेशकों ने भुगतान दिलाने की मांग, पीपुल्स डोमोक्रेटिक फ्रंट ने सौंपा ज्ञापन
Advertisement

Ajmer News: संजीवनी और आदर्श क्रेडिट के निवेशकों ने भुगतान दिलाने की मांग, पीपुल्स डोमोक्रेटिक फ्रंट ने सौंपा ज्ञापन

Beawar News: पीपुल्स डोमोक्रेटिव फ्रंट ने आदर्श व संजीवनी क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के निवेशकों की जमा राशि का भुगतान करवाने की मांग की है.

Ajmer News: संजीवनी और आदर्श क्रेडिट के निवेशकों ने भुगतान दिलाने की मांग, पीपुल्स डोमोक्रेटिक फ्रंट ने सौंपा ज्ञापन

Ajmer News: पीपुल्स डोमोक्रेटिक फ्रंट ने आदर्श व संजीवनी क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के निवेशकों की जमा राशि का भुगतान करवाने की मांग की है.

अपनी उक्त मांग को लेकर गुरुवार को फ्रंट पदाधिकारियों ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता विभाग के नाम जिला कलेक्टर ब्यावर को एक ज्ञापन दिया. जिला कलेक्टर ब्यावर को दिए गए ज्ञापन में फ्रंट पदाधिकारियों ने बताया कि 13 जून 2018 से आदर्श क्रेडिट को-ओपरेटिव सोसायटी लिमिटेड व 3 जून 2019 से संजीवनी का ओपरेटिव सोसायटी लिमिटेड ने अपने निवेशकों को उनकी जमा राशि का भुगतान परिपक्वता के बावजूद देने से इंकार कर दिया.

एक तरफ जहां आदर्श सोसायटी की एसओजी व एसएफआईओ के द्वारा जांच करने व उनके खाते फ्रीज करने के कारण आदर्श के निवेशकों को उनकी जमा राशि का भुगतान मिलना बंद हो गया तो वहीं दूसरी तरफ सजीवनी सोसायटी की 13 जून 2019 से एसओजी के द्वारा जांच होने व सोसायटी के खातों को फ्रीज करने का झूठा हवाला देकर निवेशकों को धोखे में रखा गया.

इसके अलावा एसओजी के कथानुसार संजीवनी प्रबन्धन ने अपनी सोसायटी के कर्मचारियों को बतौर प्रतिभूति अपने पास जमा बैंक चेकों से फर्जी ऋण उठाकर शेष कम्पनियों में निवेश करके वित्तीय अनियमिततायें की। लेकिन एसओजी की लाख जद्दोजहद के बावजूद निवेशकों को उनकी जमा राशि के भुगतान का कोई रास्ता नहीं निकला.

ये भी पढ़ें- Habib Garnett Viral Video : कांग्रेस की चुनावी सभा में व्यवसायी हबीब गारनेट के बयान से मचा भूचाल, किसने कहा- मैं एक सैकेंड में इस्तीफा दे दूंगा

जिससे गरीब व मेहनतकश वर्ग के निवेशकों की जिन्दगी भर की मेहनत की कमाई के लाखों करोड़ों रुपये बेवजह दांव पर लग गये तथा इन पूंजीपतियों के छल के शिकार हुए. पीपुल्स डोमोक्रेटिव फ्रंट शीघ्र ही इस दिशा में कोई ठोस कार्यवाही करते हुए पीड़ित निवेशकों को इनकी जमा राशि का भुगतान कराने की मांग करती है. ज्ञापन देने वालों में फ्रंट के साथी हेमचंद आर्य, दयाराम भगत, जगदीश प्रसाद, पूनमसिंह, चंद्रभान कुर्डिया, देवेन्द्रसिंह तथा रामदयालसिंह आदि शामिल रहे.

Reporter- Dilip Chauhan

 

Trending news