Ajmer news today: नसीराबाद के पास बलवंता गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवं तालाब की पाल के निकट झरने वाले कुएं में एक महिला की लाश तैरती हुई मिली. कुंए में महिला की लाश तैरते हुए देखकर गांव में सूचना आग की तरह फैल गई .
Trending Photos
Ajmer news: नसीराबाद के पास बलवंता गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवं तालाब की पाल के निकट झरने वाले कुएं में एक महिला की लाश तैरती हुई मिली. कुंए में महिला की लाश तैरते हुए देखकर गांव में सूचना आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामवासियों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. ग्रामवासियों ने सदर पुलिस थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही सदर पुलिस थानाधिकारी रोशन लाल, एएसआई शंकरलाल, दीवान फूलसिंह, कांस्टेबल जतन आदि मौके पर पहुंच गए.
उन्होंने ग्रामवासियों की मदद से महिला के शव को कुंए से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए चीरघर पहुंचाया. कुंए के निकट चप्पल की एक और जोड़ी पड़ी होने के कारण कुंए मे एक और शव होने की आशंका व्यक्त की गई. पुलिस ने भी इस आशंका को गंभीर से लेते हुए बलाई डालकर कुएं में रेस्क्यू किया. लेकिन फिलहाल कोई शव कुएं में नहीं मिला.
मृतका की शिनाख्त बलवंता गांव निवासी 18 वर्षीय अनु गुर्जर के रूप में की गई. मतृका अन्नू गुर्जर के परिजनों ने बताया कि रात लगभग 12 से लापता है.अन्नु गुर्जर विवाहित बताई जा रही है और पीहर बलवंता में रह रही थी. मात्र 7 घंटे में कुएं के पानी पर लाश तैरती हुई मिलना संदिग्ध बताया जा रहा है. पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पुलिस कार्यवाही आरंभ कर दी.
यह भी पढ़े- राजस्थान में फिर होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट जारी