खुशखबरी! ऑटोमेशन मशीन पर किसानों को मिलेगी 75% सब्सिडी, कम लागत में होगा अधिक उत्पादन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2596017

खुशखबरी! ऑटोमेशन मशीन पर किसानों को मिलेगी 75% सब्सिडी, कम लागत में होगा अधिक उत्पादन

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन के लिए 75% अनुदान के साथ ऑटोमेशन मशीन मिलेगी. अब लिक्विड के जरिए पानी के साथ फसलों में खाद दी जाएगी. तकनीक की कृषि में जहां किसानों की भागीदारी बढ़ेगी, वहीं सरकार भी आर्थिक मदद कर रही है.

Alwar News Zee Rajasthan

Rajasthan News: अलवर जिले में पॉलीहाउस और ड्रिप सिस्टम के जरिए सिंचाई करने वाले काश्तकारों के लिए एक अच्छी खबर है. राजस्थान उद्यान विभाग की ओर से सूक्ष्म सिंचाई ऑटोमेशन, यानी समुदाय आधारित कृत्रिम बुद्धिमत्ता समाधान एवं फर्टिगेशन तकनीक से खेती को आसान बनाया जाएगा, जिसके तहत पूरे राज्य में करीब 4 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में कृषक ड्रिप सिंचाई तकनीक के माध्यम से सफलता पूर्ण उच्च गुणवत्ता का उत्पादन प्राप्त करेंगे. संरक्षित खेती के तहत पोली हाउस तथा शेडनेट हाउस में भी कृषकों का रुझान बढ़ेगा. राज्य में ड्रिप सिंचाई पद्धति को बुद्धिमत्ता के जरिए कम लागत में अधिक उत्पादन को लेकर ऑटोमेशन मशीन काश्तकारों को दी जाएगी. 

उद्यान विभाग के उपनिदेशक के एल मीणा ने बताया कि जो किसान पहले अलग से खाद डालते थे. अब वह पानी देने के दौरान ड्रिप सिंचाई के माध्यम से लिक्विड का घोल ऑटोमेशन में तैयार कर सीधे अपनी खेती में दे सकेंगे. अलग-अलग लागत की इस मशीन के संचालन के लिए एंड्राइड मोबाइल के जरिए किसानों को इसकी जानकारी उपलब्ध हो पाएगी. इसके लिए ऐसे किसान जिनके पास खुद का भू स्वामित्व है जो कि 10 वर्ष एवं सक्षम स्तर से पंजीकृत है. पुणे हाईटेक उद्यानिकी के तहत सब्जी, फूल, फल, बगीचे अन्य संतुलित फसलों पर डीप सिंचाई संयंत्र स्थापित करने के लिए यह योजना शुरू की गई है, जिसमें 75% का अनुदान राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा. 

योजना के तहत जिले को ऑटोमेशन के लिए 123 हेक्टेयर के लिए 36.29 लख रुपए का अनुदान एवं फर्टिगेशन हेतु 70 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 38.18 लख रुपए का अनुदान दिए जाने के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं. वहीं, जिले के राजगढ़ पंचायत समिति को समुदाय आधारित कृत्रिम बुद्धिमत्ता समाधान अंतर्गत जल प्रबंधन परामर्श हेतु चयनित किया गया है, जिसके लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया गया है. इस योजना के तहत तकनीक की कृषि में जहां किसानों की भागीदारी बढ़ेगी. वहीं सरकार भी इसमें आर्थिक मदद कर रही है.

रिपोर्टर- स्वदेश कपिल

ये भी पढ़ें- राजस्थान में और तीखे होंगे सर्दी के तेवर ! इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news