ब्यावर से 18वीं अंतरराष्ट्रीय जंबूरी के लिए दल रवाना, 27 स्काउट होंगे शामिल
Advertisement

ब्यावर से 18वीं अंतरराष्ट्रीय जंबूरी के लिए दल रवाना, 27 स्काउट होंगे शामिल

Beawar, Ajmer News: राजस्थान के पाली जिले के रोहट में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी 4 से 10 जनवरी तक आयोजित होगी. जंबूरी के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होगी और कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे.

 

ब्यावर से 18वीं अंतरराष्ट्रीय जंबूरी के लिए दल रवाना, 27 स्काउट होंगे शामिल

Beawar, Ajmer News: राजस्थान के पाली जिले के रोहट में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी 4 से 10 जनवरी तक आयोजित होगी. जंबूरी के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होगी और कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भारत स्काउट गाइड के अध्यक्ष अनिल जैन विशिष्ट अतिथि रूप में मौजूद रहेंगे. 

स्काउट और गाइड के सीईओ गोविंद मीणा ने बताया कि जंबूरी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. इसमें राजस्थान, बांग्लादेश, घाना, मलेशिया, सऊदी अरब, मालदीप, श्रीलंका, नेपाल और थाईलैंड सहित कई देशों के स्काउट गाइड छात्र-छात्राएं भी इसमें भाग लेगें. 

इस ऐतिहासिक 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में स्थानीय संघ ब्यावर के राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय के साथ नुंद्री मेंहद्रतान स्कूल अतीत मंड स्कूल के ग्रुप स्काउट मास्टर विष्णु दत्त गोयल, मनोहर लाल सोलंकी, चम्पा लाल सोलंकी के नेतृत्व में 27 स्काउट जसराज गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर, विक्रम गुर्जर, गर्वित सैन, ललित, इरफान, कृष्णा, देवनारायण गोगाई सहित 27 स्काउट जंबूरी मे भाग लेने के लिए रविवार को पटेल स्कूल से रवाना हुए. 

यह भी पढ़ें - Jaisalmer: नएसाल के स्वागत के लिए आए डिजाइनर केक, हजारों सैलानियों ने एक साथ बोला- 'हैप्पी न्यू ईयर'

इस मौके पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य और सहायक जिला कमिश्नर अब्दुल हनीफ खान ने झंडी दिखाकर और व्याख्याता परमेश्वर सिंह, गुरुशरण गोयल, मनोहर सोलंकी, चंपालाल, विष्णु दत्त गोयल को माला पहनाकर, साथ ही सभी स्काउट्स को कुमकुम तिलक लगा कर रवाना किया है.

Reporter: Dilip Chouhan

खबरें और भी हैं...

नए साल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और कार में हुई जोरदार भिड़ंत, कार के परखच्चे उड़े, 5 लोगों की मौत

हनुमान जी ने भगवान सूर्यदेव को बनाया था गुरु, करने पड़े थे जतन, तब बने 'नौ निधियों' के दाता

13 करोड़ की गाड़ी से अपने ससुराल पहुंची राधिका मर्चेंट! अंबानी परिवार ने किया छोटी बहू का स्वागत

Trending news