ब्यावर में आरटीएच बिल के विरोध में डॉक्टरों ने निकाली रैली, बिल को निरस्त करने की मांग
Advertisement

ब्यावर में आरटीएच बिल के विरोध में डॉक्टरों ने निकाली रैली, बिल को निरस्त करने की मांग

Ajmer News: राज्य सरकार की ओर से पारित आरटीएच बिल ( Right to Health bill) के विरोध में राज्थान के डॅाक्टर आंदोलन कर रहे हैं. डॅाक्टरों की मांग है बिल को निरस्त किया जाए.

ब्यावर में आरटीएच बिल के विरोध में डॉक्टरों ने निकाली रैली, बिल को निरस्त करने की मांग

Ajmer News: राज्य सरकार ( Rajastjan state Government) की ओर से पारित किए आरटीएच बिल ( Right to Health bill) के विरोध में आंदोलन कर रहे चिकित्सकों  ( Doctor) तथा नीजी चिकित्सालयों ( Hospital) की और से रैली निकाली गई. शहर के चंपानगर क्षेत्र जय क्लिनिक एवं नर्सिंग होम से शुरू हुई रैली में नीजी चिकित्सकों के साथ-साथ सरकारी चिकित्सक भी शामिल हुए. रैली में शामिल चिकित्सक बिल के विरोध में नारे तथा स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में लेकर चल रहे थे. 

इस दौरान चिकित्सक आमजन को बिल की खामियों की जानकारियां दे रहे थे और नारे लगा रहे थे. जय क्लिनिक से शुरू हुई रैली भगत चौराहा, सुभाष सर्किल, अजमेरी गेट, फतेहपुरिया चौपड़, महादेवजी की छत्री, एकता सर्किल, पाली बाजार, लौहारान चौपड़, चांग गेट, श्री मेगा हाइवे, अस्पताल रोड से होते हुए पुन: जय क्लिनिक पहुंचकर संपन्न हुई.

यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा संभाग में शामिल होंगे ये इलाके, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में भी होंगे बड़े बदलाव

रैली में ये रहे शामिल
विरोध रैली में डॉ. सीपी सिंहल, डॉ. रविन्द्र छाबडा, लोकेश सिंहल, जलश सिंहल, गोविन्द नाटाणी, दिलीप चौधरी, संजय शर्मा, केएस गुप्त, गुलशन मलित, राजीव जैन, एचके आनंदानी, महावीर माली, आरसी सिंघवी, पीसी गंगवाल, डॉ. अंजना राठी, डॉ. अनिल जडिया, सुनील कुमावत, पीएम बोहरा, विद्या सक्सैना, प्रमोद सक्सैना, प्रमोद पोरवाल, डॉ. श्रुति चौधरी तथा डॉ. प्रदीप जैन सहित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( Indian Medical Association) संस्था शाखा ब्यावर के पदाधिकारी तथा सदस्य आदि शामिल थे.

यह भी पढ़ें- Ajmer: शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत गार्म के नाम से जाना जाएगा अपेक्स बैंक से ब्राविया रेजिडेंसी तक का रास्ता

Reporter:- Dilip Chouhan

Trending news