Police demands sexual favours: राजस्थान के कोटा में चालान के बदले छात्रा को शारीरिक संबंध बनाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस वाले ने धमकाते हुए कहा कि अगर मेरे साथ घर नहीं गई तो 10 हजार का चालान बना दूंगा.
Trending Photos
Rajasthan traffic police demands sexual favours: राजस्थान में महिलाओं और छात्राओं के खिलाफ एक के बाद एक यौन उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं. राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर गिरीश परमार द्वारा एक छात्रा को परीक्षा में पास करने के बदले में शारीरिक संबंध बनाने की मांग की थी. और अब राजस्थान के एक ट्रैफिक पुलिस ने भी एक छात्रा से हेल्मेट न पहनने के चालान के बदले में कुछ ऐसी ही डिमांड कर दी है.
राजस्थान के कोटा स्थित आईटीआई कॉलेज की छात्रा ने आरोप लगाया है कि स्कूटर पर हेलमेट नहीं लगाने पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोका और उससे यौन संबंध बनाने के लिए कहा. यही नहीं पुलिस वाले ने सैक्सुअल रिलेशन नहीं बनाने पर धमकी भी दी कि अगर वो उसके साथ घर पर नहीं गई तो उसे 10,000 रुपये का चालान देना होगा.
छात्रा ने बताई पूरी कहानी
मामला तब सामने आया जब छात्रा ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने सिटी एसपी कार्यालय पहुंची. यहां पर पीड़िता ने मीडिया से बातचीत में अपनी पूरी कहानी बताई. उन्होंने कहा, 'मैं कॉलेज से घर जा रही थी, तभी ट्रैफिक पुलिस ने मुझे सीएडी सर्किल पर रोक दिया. मैंने हेल्मेट नहीं लगा रखा था लेकिन मेरा चालान नहीं किया.'
छात्रा ने बताया, 'पुलिस वाले ने मुझसे कहा कि तुम्हारी शादी हो गई है क्या? इस पर मैंने जवाब दिया कि नहीं, शादी अभी नहीं हुई है. इस पर पुलिस वाले ने कहा कि फ्रेंडशिप करेगी? पुलिस वाले की इस बात से मैं डर गई और सिर नीचे करके इनकार कर दिया.'
पुलिसवाले ने कहा- मैं दिला दूंगा मोबाइल
इसके बाद, छात्रा ने पुलिस वाले से कहा, 'मेरे पास अभी मोबाइल नहीं है मुझे जाने दो, इस पर पुलिस वाले ने कहा कि मोबाइल तो तुझे हम दिला देंगे 10 हजार रुपये का. चल अभी अगर मोबाइल लेना है तो. इस पर मैंने कहा कि अभी घर जाने दो, मां को लेकर कहीं जाना है.'
छात्रा की इस बात को सुनकर पुलिस वाले ने धमकाते हुए कहा, 'अभी मेरे साथ घर चल, वहां कोई भी नहीं है. मेरे बच्चे भी नहीं हैं. अगर तू मेरे साथ घर नहीं गई तो तेरा 10 हजार का चालान बना दूंगा.' इसके बाद लड़की ने कहा कि वो सर से बात कर लेगी. इस पर पुलिस वाले ने कहा कि वहां तक तो पहुंच ही नहीं पाएगी.
इस दौरान छात्रा ने एक बार फिर कहा कि उसे घर जाने दो. इस पर पुलिस वाले ने कहा, 'अगर वापिस आएगी तो जाने दूंगा.' लड़की ने कहा, 'ठीक है मैं 10 मिनट में वापस आ रही हूं.' इस पर पुलिस वाले ने जवाब दिया कि 10 मिनट में नहीं 4 बजे मुझे पक्का यहीं मिल जाना. छात्रा ने बताया कि पुलिस वाले ने इसके अलावा भी बदतमीजी से बातचीत की. लड़की ने पुलिस वाले का नाम कैलाश बताया है. छात्रा ने मामले की शिकायत एसपी से की है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं