Rajasthan BJP में चल रही गुटबाजी के बीच राज्यसभा के एक पूर्व सांसद का कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिग्गज नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. अपने वीडियो में वह जन आक्रोश सभा के दौरान परबतसर में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Trending Photos
Om Mathur Statement: राजस्थान बीजेपी में चल रही गुटबाजी के बीच राज्यसभा के पूर्व सदस्य ओम माथुर का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिग्गज नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. अपने वीडियो में ओम माथुर जन आक्रोश सभा के दौरान परबतसर में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
क्या ओम माथुर ने दी पीएम मोदी को चुनौती?
उन्होंने कहा, किसी को किसी तरह की गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. अब मैं केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य हूं. जयपुर के लोग जब कहीं भी कोई सूची भेजते हैं तो मैं एक-एक नाम का ध्यान रखता हूं, जिसे मोदी भी हटा नहीं सकते. उन्होंने राज्य में बीजेपी नेताओं से पक्षपात से दूर रहने को भी कहा और कहा, मेरा पसंदीदा और उनका पसंदीदा धंधा बंद करो.
सोशल मीडिया पर ओम माथुर का बयान और ऐलान वायरल हो रहा है जहां यूजर्स तरह-तरह की राय दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, भगवान का शुक्र है कि बीजेपी में एक ऐसा नेता है, जो मोदी को खुलकर चुनौती दे सकता है.
ओम माथुर पूर्व राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं और वर्तमान में बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी हैं. एक दिन पहले उन्होंने कहा था, मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं और यह संसदीय बोर्ड है, जो राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला करेगा. यहां यह बताना जरूरी है कि राजस्थान बीजेपी में कई नेताओं की निगाहें सीएम की कुर्सी पर हैं क्योंकि केंद्रीय नेतृत्व ने घोषणा की है कि विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा.
रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि जो भी इंसान कमल का फूल लेकर आए आपको उसे जिताना है. पार्टी का चेहरा कोई भी हो सकता है. जो भी चेहरा होगा, बहुत खूबसूरत होगा. उन्होंने कहा, चेहरा कौन होगा यह सिर्फ पार्लियामेंट्री बोर्ड ही तय करेगा. किसी ने सोचा था क्या महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस, हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री बनेंगे. इसलिए कौन मुख्यमंत्री बनेगा. इसकी चिंता छोड़ कांग्रेस सरकार के खिलाफ जोर-शोर से जुट जाएं.
(इनपुट-एजेंसी)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.