Bhagwant Mann Marriage: शादी में ये खाना खाएंगे CM मान के मेहमान, सामने आया लजीजदार खाने का पूरा मेन्यू
Advertisement
trendingNow11247641

Bhagwant Mann Marriage: शादी में ये खाना खाएंगे CM मान के मेहमान, सामने आया लजीजदार खाने का पूरा मेन्यू

Bhagwant Mann Marriage: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस बीच उनकी शादी का खाने का मेन्यू सामने आया है. शादी में पधारे मेहमानों के लिए शादी में कई तरह की सब्जियों और मिठाई का इंतजाम किया गया है.

Bhagwant Mann Marriage: शादी में ये खाना खाएंगे CM मान के मेहमान, सामने आया लजीजदार खाने का पूरा मेन्यू

Bhagwant Mann Marriage: पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. वो थोड़ी देर बाद डॉक्टर गुरप्रीत कौर (Dr. Gurpreet Kaur) संग शादी करेंगे. जानकारी के मुताबिक, मान अपने घर में ही सिंपल शादी कर रहे हैं. शादी समारोह में गिने चुने खास लोगों को ही न्योता भेजा गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भगवंत मान की शादी में शिरकत करने पहुंचे हैं. इस बीत सीएम मान की शादी में खाने का मेन्यू सामने आया है. आइए बताते हैं कि सीएम मान की शादी में खाने में क्या-क्या रखा गया है.

शादी में होगा वेज खाना

जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह में पूरी तरह से वेज खाने की व्यवस्था की गई है. मेन्यू में कई तरह की सब्जियों और मिठाई की व्यवस्था की गई है. शादी में आए मेहमानों के लिए सब्जियों में कड़ाही पनीर, मशरूम प्याज, खुबानी स्टफ कोफ्ता, कलोंजी वाले आलू, वेजिटेबल जलफ्रेजी, चना मसाला, तंदूरी कुल्चे, दाल मखनी रखी गई है.

fallback

मीठे में शामिल हैं ये खास पकवान

इसके अलावा खाने में कई मिठाईयों को भी रखा गया है. इसमें मूंग दाल का हलवा, शाही टुकड़ा, अंगूरी रसमलाई, माह दी जलेबी, ड्राई फ्रूट राबड़ी, हॉट गुलाब जामुन शामिल है.

fallback

शादी का पहली तस्वीर आई सामने

भगवंत मान की शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आप नेता राघव चड्ढा पहुंचे हैं. सीएम मान की शादी की पहली तस्वीर भी सामने आई है. तस्वीर में मान दूल्हा बने हाथ में तलवार लिए नजर आ रहे हैं. उनके साथ सीएम अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढा समेत परिवार के अन्य लोग दिख रहे हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Trending news