Prophet Controversy: हेट मैसेज फैलाने के आरोप में नूपुर शर्मा-सबा नकवी समेत 9 पर केस दर्ज, दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
trendingNow11213082

Prophet Controversy: हेट मैसेज फैलाने के आरोप में नूपुर शर्मा-सबा नकवी समेत 9 पर केस दर्ज, दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई

Prophet Muhammad Controversy Updates: पैगंबर मुहम्मद के कथित अपमान पर असदुद्दीन ओवैसी और महबूबा मुफ्ती ने बयान जारी किया है. दोनों ने अलकायदा की धमकी की आलोचना तो की लेकिन साथ ही संकेतों में बड़ी चेतावनी भी दे दी.

Prophet Controversy: हेट मैसेज फैलाने के आरोप में नूपुर शर्मा-सबा नकवी समेत 9 पर केस दर्ज, दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई

Prophet Muhammad Controversy Updates: पैगंबर मुहम्मद के कथित अपमान से जुड़ा मुद्दा उछलने के बाद से इन दिनों माहौल में गर्मी बनी हुई है. सोशल मीडिया पर कई तरह के हेट मैसेज की बाढ़ आई हुई है. दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हेट मैसेज फैलाने के आरोप में ऐसे 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इन लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अधिकारियों के मुताबिक जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनके नाम नूपुर शर्मा (Nupur Sharma), नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal), शादाब चौहान (Shadab Chauhan), सबा नकवी (Saba Naqvi), मौलाना मुफ्ती नदीम (Maulana Mufti Nadeem), अब्दुर रहमान (Abdur Rehman), गुलजार अंसारी (Gulzar Ansari), अनिल कुमार मीणा (Anil Kumar Meena) और पूजा शकुन (Pooja Shakun) हैं.  

'मॉनिटरिंग के बाद की गई कार्रवाई'

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक ऑपरेशन’ (IFSO)  के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा (KPS Malhotra) ने बताया कि सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के बाद इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि ये लोग कथित तौर पर सोशल मीडिया पर नफरत भरे संदेश फैला रहे हैं. साथ ही विभिन्न समूहों को उकसा कर शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाली स्थिति पैदा कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Prophet Muhammad Controversy Updates: पैगंबर विवाद पर ओवैसी-महबूबा बोले, 'अलकायदा का समर्थन नहीं लेकिन...'

'कई और लोगों के नाम प्रकाश में आए'

डीसीपी ने बताया कि उनकी यूनिट सोशल मीडिया पर गलत और गुमराह करने वाली सूचनाओं के खिलाफ जांच कर रही है. इस जांच पड़ताल में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में कई और लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं, जिनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news