Trending Photos
Taj Mahal Agra: दुनिया के लिए ताजमहल एक अजूबा है. लेकिन भारत में यह भी विवादों की जड़ बन जाता है. हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल राजस्थान के जयपुर से आए एक पर्यटक ने दावा किया कि उसे लड्डू गोपाल की मूर्ति के साथ ताजमहल में प्रवेश करने से रोक दिया गया.
हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
ऐसे में मामले की जानकारी होते ही हिंदू संगठनों ने पुरातत्व विभाग से इस केस में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की. संगठनों ने कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी. इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
'परिवार के सदस्य हैं लड्डू गोपाल'
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के आगरा सर्कल के एक अधिकारी ने कहा कि वह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों से मामले की जांच करेंगे. पर्यटक गौतम ने ताजमहल में पत्रकारों को बताया कि अधिकारी ने उन्हें मूर्ति के साथ प्रवेश करने से रोकने के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया. उन्होंने कहा, 'लड्डू गोपाल एक परिवार के सदस्य की तरह हैं और मैं हमेशा उन्हें अपने साथ रखता हूं.'
देवता के अपमान का मामला!
उन्होंने कहा, ‘मैंने भगवान के साथ मथुरा और वृंदावन का दौरा किया है. लेकिन यहां, उन्होंने मुझे मूर्ति के बिना प्रवेश करने के लिए कहा.’ ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया, ‘मुझे भी इस संबंध में एक वीडियो मिला है लेकिन मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि घटना सोमवार की है या किसी और दिन की. मैं सीआईएसएफ से घटना के बारे में पूछताछ करूंगा.’ राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने कहा, ‘देवता का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. यदि नहीं की गई तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे.’
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर