Chhindwara news: छिंदवाड़ा की माटी के एक और वीर सपूत ने देश की सेवा करते हुए अपना बलिदान दे दिया. विक्की पहाड़े को बेटे के जन्मदिन के मौके पर घर आना था, लेकिन ऐसा हो न सका. पुंछ में शनिवार शाम हुए हमले में वो शहीद हो गए.
Trending Photos
Vicky Pahade Chhindwara: मध्य प्रदेश (MP) के छिंदवाड़ा जिले के विक्की पहाड़े शनिवार की शाम को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले (Poonch terror attack) में शहीद हो गए. वह 7 मई को अपने बेटे का जन्मदिन मनाने घर आने वाले थे. छिंदवाड़ा के विक्की पहाड़े एयर फोर्स में कार्यरत थे और शनिवार की शाम को जवानों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए. जानकारी के मुताबिक 33 साल के विक्की पहाड़े साल 2011 में एयर फोर्स की सेवा में गए थे. उनके परिवार में मां-पत्नी और एक 5 साल का बेटा है. विक्की पहाड़े के पिता का निधन हो चुका है.
7 मई को छिंदवाड़ा आने वाले थे विक्की
शहीद विक्की पहाड़े 1 महीने की छुट्टी के बाद 18 अप्रैल को ही ड्यूटी पर लौटे थे. 10 दिन पहले ही उनकी छोटी बहन की गोद भराई की रस्म थी. वहीं 5 साल के बेटे हार्दिक का जन्मदिन मनाने के लिए वे 7 मई को छिंदवाड़ा आने वाले थे. लेकिन नियति को शायद ये मंजूर नहीं था. इसलिए अपने बेटे के बर्थडे से तीन दिन पहले ही वो देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए. विक्की तीन बहनों के बीच अकेले भाई थे. उनके परिवार में मां दुलारी, पत्नी रीना और 5 साल का बेटा हार्दिक है.
ये भी पढ़ें- Opinion: आखिर कब तक शहादत देते रहेंगे हमारे जांबाज सैनिक? क्यों नहीं हो रहा आतंकवाद का खात्मा
घात लगाकर किया हमला
शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुलवामा जैसा आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने शनिवार शाम को एक वायु सेना के वाहन को निशाना बनाया. इस हमले में पांच जवान जख्मी हो गए. घायल हुए भारतीय वायुसेना के पांच जवानों में से एक विक्की की इलाज के दौरान निध हो गया. एक और सैनिक की हालत गंभीर है और उसका इलाज जारी है. वहीं बाकी तीन जवानों की हालत स्थिर है.
ये भी पढ़ें- वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, 4 घायल; क्या पुलवामा जैसा अटैक करने की थी प्लानिंग?