प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है. संसद में टकराव के बीच दोनों नेताओं की गर्मजोशी की लोग तारीफ कर रहे हैं.
Trending Photos
राजधानी दिल्ली में अब सुबह-सुबह हल्की ठंड महसूस होने लगी है. उधर, संसद में राजनीतिक माहौल गरम है. कई दिनों से संभल और अडानी के मुद्दे पर विपक्ष हंगामा कर रहा है. संसद की कार्यवाही रुक-रुककर चल रही है लेकिन आज सुबह एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर संसद भवन के लॉन में नेता श्रद्धांजलि दे रहे थे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पीएम नरेंद्र मोदी भी खड़े थे. तभी कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पीएम मोदी की नजरें आपस में मिलीं और आगे जो हुआ वो कैमरे में दर्ज हो गया.
जी हां, नेताओं को एक सीध में देख कैमरामैन तस्वीरें क्लिक करने में जुटे थे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले पीएम से हाथ मिलाया फिर इशारे में कुछ ऐसा कहा कि पीएम ने जोर का ठहाका लगाया. पीछे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी खड़े थे, जो पिछले कई दिनों से सदन की कार्यवाही को बाधित होता देख रहे हैं. कल भी कांग्रेस के सांसदों ने संसद भवन में प्रोटेस्ट किया था लेकिन आज कांग्रेस के मुखिया का इस तरह प्रधानमंत्री के साथ गर्मजोशी लोकतंत्र की खूबी को बयां करती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद भवन लॉन में 69वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डॉ. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दोनों नेता हंसते हुए एक दूसरे से गर्मजोशी के साथ मिलते दिखे #PMModi #Kharge #BRAmbedkar #MahaparinirvanDiwas… pic.twitter.com/7W3iJFAddM
— Zee News (@ZeeNews) December 6, 2024
हां, वैसे तो यह एक मुलाकात भर थी लेकिन अपने साथ बड़ा संदेश भी है. हमारे लोकतांत्रि की खूबी यही है कि नेता सरकार में हो या विपक्ष में, एक दूसरे से जवाब जरूर मांगें लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए.
पीएम ने आंबेडकर को किया याद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम ने कहा कि आज जब देश उनके योगदान को याद कर रहा है तो वे उनकी दृष्टि को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराते हैं. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘महापरिनिर्वाण दिवस पर, हम अपने संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को नमन करते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. आंबेडकर का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहा है. आज, जब हम उनके योगदान को याद कर रहे हैं, हम उनकी दृष्टि को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराते हैं.’ प्रधानमंत्री ने इस पोस्ट के साथ ही इस साल की शुरुआत में मुंबई में चैत्य भूमि की अपनी यात्रा से जुड़ी एक तस्वीर भी साझा की और लिखा, ‘जय भीम’. आंबेडकर की पुण्यतिथि हर वर्ष छह दिसंबर को मनाई जाती है. इसे ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है. बाबासाहेब आंबेडकर का निधन छह दिसंबर, 1956 को नई दिल्ली में हुआ था.